herzindagi
easy tips to reuse toothpaste tubes

खाली हो गए टूथपेस्ट ट्यूब को फेंके नहीं, इस तरह फिर से किया जा सकता है इस्तेमाल

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप कभी भी खाली हो गए टूथपेस्ट ट्यूब को फेकेंगे नहीं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-24, 08:00 IST

कई लोग ऐसे होते हैं जो टूथपेस्ट खत्म हो जाने पर उसे निचोड़ कर इस्तेमाल कर लेते हैं और फिर इसे फेंक देते हैं। कई बार टूथपेस्ट की ट्यूब को काट दिया जाता है और टूथपेस्ट का इस्तेमाल  कर किया जाता है। लेकिन इसके बाद टूथपेस्ट की खाली ट्यूब को फेंक दिया जाता है।

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो रुक जाइए। क्योंकि आप टूथपेस्ट के  खाली ट्यूब को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको इसे फेंकने की जरूरत नहीं होगी। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको टूथपेस्ट ट्यूब के मस्त जुगाड़ के बारे में बताएंगे। 

टेबल सजाने में इस तरह आएंगे काम

Easy tips to reuse toothpaste tubes

टूथपेस्ट ट्यूब को सजाने का इससे अच्छा तरीका आपको नहीं मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब आपको चम्मच और काटें सजाने का एक अच्छा ऑप्शन हम आपको बताएंगे। आप टूथपेस्ट ट्यूब के ढक्कन वाल हिस्सा काट लें, फिर इसे अच्छे से पानी से धो लें। (टूथपेस्ट से करें इन चीजों की सफाई)

अब आप इसे कपड़े से अच्छे से साफ करने के बाद उसे रंग-बिरंगे पेपर से कवर कर दें। क्योंकि टूथपेस्ट के ट्यूब काफी मजबूत होते हैं, इसलिए आप इसे काफी समय तक यूज कर पाएंगे। टेबल पर रखे हुए यह सजावटी कटलरी काफी सुंदर लगेंगे। 

इसे भी पढ़ें- टूथपेस्ट के इन अमेजिंग हैक्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

 

बटन या छोटे सजावटी गहने को सजाने में आंगे काम

 Easy Toothpaste Tube Crafts

क्योंकि यह ट्यूब काफी सख्त होते हैं और आसानी से मुड़ जाते हैं, इसलिए इनसे किसी भी तरह के गहने बनाना आसान है। अगर आप गोल लटकने वाले इयररिंग बनाना चाहते हैं, तो  टूथपेस्ट ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर में खराब कपड़ों को छोटे आकार में काट लें।

इसके बाद आप टूथपेस्ट ट्यूब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसे गोल आकार दें और इसे कपड़ें से कवर करके ग्लू लगा दें। अब आप खराब हो गए ईयररिंग में से लटकने वाला हिस्सा लगाएं और इसे टूथपेस्ट ट्यूब से बने बॉल में लटका दें। इस तरह आपका ईयरिंग तैयार हो गया है। बटन को ऊपर से कवर करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: दांत साफ करने के अलावा टूथपेस्ट से कर सकते हैं कई काम, ट्राई करें ये हैक्स

हैंगिंग विंड चाइम्स बनाने में आएंगे काम

 Minute Crafts using Old Toothpaste Tube

आप इन  टूथपेस्ट ट्यूब को स्टार शेप में काटकर रस्सी से लटका सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप ट्यूब को बहुत सारे स्टार शेप में काट लेना है। अब इसपर रंग बिरंगे पेपर लगा कर,  इसके बाद आप छोटी-बड़ी रस्सियों से इसे बांधना है। आप इस व्हील चैन को अपनी बालकनी में सजा सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।