
वैसे तो टूथपेस्ट दांतों को साफ और हेल्दी बनाए रखने के लिए रोजाना इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि घर के छोटे-बड़े कई काम इसके जरिए चुटकियों में किए जा सकते हैं। टूथपेस्ट की मदद से आप साफ-सफाई कर सकती हैं। घर में मौजूद ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें हम कभी-कभी साफ करते हैं, यही वजह है कि इनपर गदंगी भी अधिक जमा होती है। हालांकि थोड़ा सा टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें तो गदंगी ही नहीं दाग-धब्बे भी चले जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे टूथपेस्ट से जुड़े 10 ऐसे हैक्स, जिसके बारे में आपको अब तक पता नहीं होगा। दांतों की सफाई के अलावा कई छोटे-बड़े कामों को निपटाने के लिए टूथपेस्ट को इस्तेमाल में लाया जा सकता है, आइए जानते हैं कैसे-


अगर आपको सुई में धागा डालने में दिक्कत होती है तो धागे पर थोड़ा टूथपेस्ट लगा लें। अब इससे धागा आसानी से सुई के अंदर चला जाएगा। आप चाहें तो सिलाई मशीन में धागा डालने के लिए भी ये ट्रिक ट्राई कर सकती हैं।

मसाले या फिर अन्य चीजों को पीसते वक्त मिक्सर गंदा हो जाता है। इस पर गंदगी जम जाती है, ऐसे में इसे साफ करने के लिए किनारों पर टूथपेस्ट अप्लाई करें, अब ब्रश की मदद से इसे साफ कर लें। दाग छुटाने के बाद कपड़े की मदद से पोंछ दें, यह बिल्कुल नए मिक्सर की तरह चमकने लगेगा।

कपड़ों को प्रेस करते वक्त आयरन में दाग-धब्बे जम जाते हैं। यही नहीं जब कपड़ा जल जाता है तो आयरन पर काले दाग पड़ जाते हैं, तो इन दागों को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट लगा कर पानी से स्प्रे करें। हाथों से थोड़ी देर रगड़ने के बाद किसी कॉटन कपड़े से पोंछ दें। जब भी आयरन पर काले दाग पड़ जाएं तो आप यह तरीका आजमा सकती हैं।

स्टील या फिर प्लास्टिक की बॉटल से गंदी बदबू आने लगे या फिर उसके अंदर काले दाग जम जाएं तो इसे साफ करने के लिए आप बॉटल के अन्दर टूथपेस्ट डालें और फिर पानी डाल दें। थोड़ी देर तक इसे शेक करें और पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो हल्के गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बॉटल से अच्छी खुशबू आएगी और गदंगी भी चली जाएगी।

पुराने सिक्के काफी गंदे होते हैं, अगर आप उन्हें साफ करना चाहती हैं तो एक ग्लास में टूथपेस्ट डालकर पानी से भर दें। दोनों अच्छी तरह मिक्स करें और फिर उसमें सिक्कों को डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। 15 से 20 मिनट बाद सिक्कों को ब्रश की मदद से साफ कर दें, यह बिलकुल नए की तरह चमकने लगेंगे।

चश्मा साफ करने के लिए शीशे पर थोड़ा सा टूथपेस्ट अप्लाई करें और उंगलियों की मदद से इसे फैलाएं। अब इसे वाइप या फिर मुलायम कपड़े से पोछ दें। चश्मे को क्लीन करने का यह सबसे सेफ तरीका है।

अगर आपके होंठ ड्राई और बेजान नजर आते हैं तो टूथपेस्ट अप्लाई करें। थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और होंठ पर लगाएं, अब ब्रश की मदद से धीरे-धीरे रब करें। ध्यान रखें, अधिक तेज नहीं करना है, इससे होंठ फटने का डर रहता है और दर्द हो सकता है। जिस तरह चेहरे की त्वचा को स्क्रब करते हैं, ठीक उसी तरह हल्के हाथों से लिप स्क्रब करें और पानी से इसे साफ कर दें।

बाइक या फिर कार की हेडलाइट को क्लीन करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हेडलाइट के अलावा इंडीकेटर या फिर बैक लाइट आदि को क्लीन करने के लिए भी आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हेडलाइट पर टूथपेस्ट अप्लाई करें और पानी की मदद से उसे फैलाएं। अब इसे कपड़े से साफ कर दें, यह पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा।

प्याज काटने के बाद हाथ से बदबू आने लगती है, इसे दूर करने के लिए टूथपेस्ट हाथों पर लगाकर पानी से साफ कर लें। अगर पेट्रोल, कैरोसिन आदि की बदबू आ रही है तो भी आप टूथपेस्ट का उपयोग कर सकती हैं। इससे हाथों से आ रही बदबू दूर हो जाएगी।

लंच बॉक्स या फिर बॉटल आदि पर बच्चे अक्सर मार्कर से निशान बना देते हैं, इसे हटाने के लिए टूथपेस्ट अप्लाई करें और फिर ब्रश की मदद से साफ कर लें। अगर फर्नीचर या फिर वुडेन आइटम पर मार्कर का निशान है तो वहां भी टूथपेस्ट का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान पानी का उपयोग कम से कम करें।