भले ही आप कितनी भी केयरफुल रहें, घर के फर्नीचर पर दाग लग ही जाते हैं। सोफे के दाग, कुर्सियों के दाग, टेबल या टीवी स्टैंड के दाग बहुत परेशान करते हैं। जहां तक सोफे और कुर्सियों की बात है, तो उनमें लगा कपड़ा काफी महंगा होता है और उसे साफ करना भी आसान नहीं होता। कई बार किसी केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल इन्हें और खराब कर देता है।
DIY क्लीनर्स की मदद से इन्हें आसानी से साफ किया जा सकता है। ये क्लीनर्स सस्ते भी होते हैं और साथ ही साथ फर्नीचर को डैमेज भी कम करते हैं।
1. हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ करें फर्नीचर
सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक तरह का केमिकल है इसलिए इसे निश्चित अमाउंट से ज्यादा इस्तेमाल ना करें।
क्या करें?
- 1/2 डिश वॉश लिक्विड और 1 कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड को मिला दें।
- इसे एक स्प्रे बॉटल में डालकर फर्नीचर पर थोड़ा सा स्प्रे करें।
- इसे 2-3 मिनट तक फर्नीचर पर रहने दें।
- इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से पोछें।
- इसमें झाग ज्यादा आता है, तो इसे पानी से साफ करने की जरूरत भी पड़ सकती है।
- सोफा आदि साफ कर रही हैं, तो कपड़ा एयर ड्राई करें।
क्या है इस क्लीनर की लिमिटेशन?
- ये बहुत बड़े सरफेस पर काम नहीं करता है।
- इसमें से काफी झाग निकलता है इसलिए आपको सफाई करने में काफी समय लग सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- कैसे खुद से करें सोफा साफ, नहीं पड़ेगी एक्सपर्ट की जरूरत
2. गर्म पानी वाला क्लीनर
अगर आपको सोफे जैसा कोई हैवी कपड़ा नहीं साफ करना है और डाइनिंग टेबल, कुर्सी, टीवी स्टैंड जैसी चीजें साफ करनी हैं, तो ये क्लीनर काम करेगा।
क्या करें?
- 1 बड़ा चम्मच डिश सोप, 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका, 2 कप गर्म पानी, थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर मिलाएं।
- इस क्लीनर से फर्नीचर की सफाई करें और अगर कुर्सियों आदि पर बहुत दाग लगे हैं, तो इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
क्या है इस क्लीनर की लिमिटेशन?
इस क्लीनर को बड़े दाग हटाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
3. सोफे के लिए बेस्ट क्लीनर
अगर आपको सिर्फ सोफा ही साफ करना है, तो इस क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या करें?
- 1 कप रबिंग अल्कोहल और 1 कप सफेद सिरका साथ में मिलाएं।
- इन्हें एक स्प्रे बॉटल में अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसे फैब्रिक पर अच्छे से स्प्रे करें और 2 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद स्पॉन्ज या ब्रश से इसे स्क्रब करें।
- इसके बाद इसे सूखने दें।
क्या है इस क्लीनर की लिमिटेशन?
अगर आपको कोई दाग हटाना है, तो ये क्लीनर सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। पर नॉर्मल सफाई में ये ज्यादा अंतर नहीं दिखाएगा।
4. हल्के दागों के लिए क्लीनर
अगर किसी फर्नीचर पर बहुत हल्के दाग लगे हैं जिन्हें कुछ मिनटों में साफ करना है, तो ये क्लीनर काफी काम का साबित हो सकता है।
क्या करें?
- 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका और 2/3 कप रबिंग अल्कोहल को मिलाएं।
- इसे स्प्रे बॉटल में रखें और दाग पर छिड़क दें।
- 2 से 5 मिनट बाद इसे स्क्रब से घिस दें।
- इसे सूखने का समय दें
क्या है इस क्लीनर की लिमिटेशन?
इस क्लीनर से सिर्फ हल्के दाग ही हटाए जा सकते हैं। इससे आप बहुत हैवी दाग हटाने की कोशिश ना करें। वो काम नहीं हो पाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- Cleaning Tips: फर्नीचर और घरेलू सामानों को कीटाणु मुक्त रखने के तरीके
5. ड्राई क्लीनर
अगर आपको पानी वाला क्लीनर नहीं चाहिए, तो आप ड्राई क्लीनर भी बना सकती हैं। ये सोफे और चेयर के कपड़े के साथ-साथ पर्दों के लिए भी फायदेमंद होगा।
क्या करें?
- 1/2 कप बेकिंग सोडा, 1/2 कप कॉर्नस्टार्च और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- ध्यान रखें कि सिर्फ पेस्ट लायक ही पानी मिलाना है।
- इसे फैब्रिक पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद वैक्यूम या ड्राई कपड़े से रगड़कर इसे छुड़ा दें।
क्या है इस क्लीनर की लिमिटेशन?
ये सिर्फ कपड़ों के लिए है। लड़की या प्लास्टिक के फर्नीचर पर ये काम नहीं करेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों