herzindagi
old glass reuse ideas tips and hacks

रसोई में पड़े पुराने स्‍टील के गिलास से करें ये काम

रसोई में रखे पुराने स्‍टील के गिलास को दोबारा इस्तेमाल करें, मगर अलग अंदाज में। 
Editorial
Updated:- 2022-11-03, 19:55 IST

रसोई घर में ऐसे बहुत सारे बर्तन होते हैं, जिन्‍हें महीनों इस्तेमाल नहीं किया जाता है। अगर कुछ ऐसे ही बर्तन आपकी रसोई में पड़े हैं, तो उन्हें कबाड़ में देने से अच्छा है कि आप उन्हें रीयूज करें। खासतौर पर रसोई में रखें पुराने गिलास जिनका आप इस्तेमाल अब नहीं करती हैं, उन्हें भी आप अलग-अलग तरह से रीयूज कर सकती हैं।

कई बार तो गिलास पुराने हो जाते हैं, मगर खराब नहीं होते हैं लेकिन नए गिलास की चमक के आगे वह इतने फीके नजर आते हैं कि उन्हें इस्तेमाल करने का मन नहीं होता है। ऐसेगिलास को आप घर की साज-सज्‍जा में इस्तेमाल कर सकती हैं। आप यही सोच रही होंगी कि, जो गिलास इतने बेकार हो चुके हैं कि उन्हें रसोई में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, तो घर को सजाने में वह कैसे काम आ सकते हैं।

तो चलिए आज हम आपको पुराने स्टील के गिलासको दोबारा इस्‍तेमाल करने और उससे डेकोरेटिव आइटम बनाने के कुछ आसान तरीके बताते हैं-

पेन होल्डर

old glass reuse as pen holder

रसोई में रखे पुराने स्टील के ग्‍लास से पेन होल्डर बनाना बहुत ही आसान काम है। आपको इसके लिए निम्नलिखित सामग्री की जरूरत पड़ेगी-

सामग्री

  • 5 मीटर सुतली
  • 1 बॉटल ग्‍लू
  • 2-3 रंग के स्‍पार्कल ट्यूब
  • फैब्रिक पेंट्स

विधि

  • सबसे पहले गिलास को वॉश करें और उसे अच्छी तरह से सुखा लें।
  • अब बेस्‍ट तरीका यह है कि आप गिलास को हाथ में फंसा लें और पूरे गिलास में ग्लू लगा लें।
  • इसके बाद आपको गिलास में सुतली को गोल-गोल लपेटना होगा।
  • अब कुछ देर के लिए सुतली को गिलास में चिपक जाने दें।
  • जब सुतली अच्छी तरह से गिलास में चिपक जाए, तो फैब्रिक पेंट से उसे कलर करें।
  • इसके बाद फैब्रिक पेंट को सूखने दें। जब वह सूख जाए तो आप स्‍पार्कल ट्यूब से उस पर डिजाइन बना सकते हैं।
  • इस तरह आपका सुंदर सा पेन होल्डर तैयार हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे के पुराने पेंसिल बॉक्स को इन अमेजिंग तरीकों से करें इस्तेमाल

फ्लावर वास

आप पुराने स्टील के गिलास से फ्लावर वास भी बना सकती हैं। इसके कई तरीके हैं, मगर हम आपको एक आसान तरीका बताते हैं।

सामग्री

  • 2 स्टील के गिलास
  • मनपसंद फैब्रिक कलर
  • 1 मीटर पतला गोटा

विधि

  • सबसे पहले दोनों गिलास को पानी से साफ करके सुखा लें।
  • अब आप ग्‍लू की मदद से दोनों गिलास को एक दूसरे के विपरीत चिपका लें।
  • गिलास में लगे ग्लू को सूखने का मौका दें। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको स्‍टील से स्‍टील को चिपकाने वाला खास ग्‍लू बाजार से लाना होगा। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
  • जब गिलास आपस में चिपक जाएं तो आपको उन्‍हें फैब्रिक पेंट से कलर करना है।
  • इसके बाद आप कलर को सूखने दें। फिर आपको ग्लू की मदद से स्पायरल अंदाज में गोटे कोगिलास में चिपकाना होगा।
  • आप वास को सजाने के लिए और भी बहुत कुछ क्रिएटिव कर सकती हैं, मगर यह तरीका वास बनाने का सबसे आसान तरीका है।

यह विडियो भी देखें

कैंडल होल्डर

old glass as candle holder

  • 1 छोटे आकार का स्टील का गिलास
  • 1 छोटे आकार का कांच का गिलास
  • गोल्डन स्प्रे कलर
  • सिल्वर स्प्रे कलर
  • बीड्स

इसे जरूर पढ़ें: छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

विधि

  • आपको सबसे पहले स्टील ग्लास को वॉश करना है, साथ ही कांच का ग्‍लास भी वॉश कर लें।
  • जब दोनों गिलास सूख जाएं, तो स्टील के ग्‍लास में कांच का गिलास डाल दें। आप इसे ग्लू की मदद से चिपका भी सकती हैं।
  • मगर कांच के ग्‍लास को चिपकाने से पहले आपको स्‍टील के ग्‍लास में गोल्डन स्प्रे कलर करना है।
  • इसके बाद आपको कांच के गिलास में सिल्वर स्प्रे कलर करना चाहिए।
  • कैंडल होल्डर को सजाने के लिए आपको बीड्स लगानी चाहिए।
  • इस तरह आपका कैंडल होल्डर तैयार हो जाएगा।

उम्मीद है कि आपको पुराने स्टील के गिलास को दोबारा इस्तेमाल करने के यह हैक्स पसंद आए होंगे। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।