सॉस की खाली बोतल को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

DIY Hacks: सॉस की बोतल को खाली होते ही हम फेंक देते हैं। मगर सॉस की बोतल को आप अलग-अलग तरीकों से यूज करके पैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

 
waste tomato sauce bottle reuse ideas
waste tomato sauce bottle reuse ideas

DIY Hacks: घर में मौजूद हर एक चीज को आप अलग-अलग तरीकों से यूज कर सकते हैं। फिर चाहे खाली डिब्बा हो या रसोई में रखी सॉस की बोत्तल। सॉस की बोतल को अक्सर खाली होते ही हम फेंक देते हैं, जो गलत है। इस आर्टिकल में जानें कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप सॉस की खाली बोतल को रियूज कर पाएंगे।

खाली सॉस की बोतल का क्या करें?

how to reuse empaty bottle

काली सॉस की बोतल को आप गमले की तरह यूज कर सकते हैं। मनी प्लांट जैसे ढेर सारे इनडोर प्लांट्स ऐसे हैं जिन्हें हम पानी में उगाते हैं। ऐसे में अगर आप खाली सॉस की बोतल को अच्छे से धो लेंगे, तो आपको मनी प्लांट के लिए बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी। आप चाहें तो बोतल को सजाकर खूबसूरत भी बना सकते हैं।

सॉस की बोतल से बनाएं शोपीस

reuse bottle  show peace

खाली सॉस की बोतल से आप शोपीस भी बना सकते हैं। इसके लिए आप ऊन, पेपर और पेंटिग कलर जैसी किसी भी चीजों को यूज कर सकते हैं। आपको बस बोत्तल को साफ कर सजाना है और उसे टेबल या घर के किसी कोने में सजा देना है। इस ट्रिक से आप बालकनी और गार्डन की भी सजावट कर सकते हैं।

सॉस की बोतल में स्टोर करें सामान

how to reuse bottles

खाली सॉस की बोतल में आप समान स्टोर भी कर सकते हैं। कांट की बोतल को बंद करने के लिए आपको बस मार्केट से ढक्कन खरीदना होगा। इसके बाद मिट्टी के तेल से लेकर घर पर बनी चटनी को भी आप सॉस की बोतल में संभाल कर रख सकते हैं।

खाली बोतल से बनाएं लैंप

how to reuse bottle to make lamp

इन सभी ट्रिक्स के अलावा आप खाली सॉस की बोतल से लैंप भी बना सकते हैं। लैंप बनाने के लिए आप बस बोत्तल पर पेंट कर उसे सुंदर लुक देना होगा। इसके अलावा आप अपने मुताबिक भी बोतल को संभाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःअखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP