क्या आपका फिश टैंक पुराना हो चुका है और अब वह अच्छा भी नहीं दिखता है? लेकिन उसे किसी को देने या फेंकने के आप इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको पुराने टैंक का उपयोग करने के लिए बहुत सारे यूनिक और क्रिएटिव तरीके बताएंगे। सेंटरपीस से लेकर टेबल टॉप तक ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप फिश टैंक को एक नया लुक दे सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके।
सेंटरपीस बनाएं
![reuse fish tank]()
- क्या आप जानती हैं कि आप पुराने फिश टैंक को सेंटरपीस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
- सेंटरपीस बनाने के लिए आपको टैंक के अदंर कुछ मोमबत्तियां रखनी होगी। आप चाहें तो छोटी बड़ी मोमबत्तियां रख सकती हैं, लेकिन अगर आप बड़ी मोमबत्तियां को पीछे और छोटी मोमबत्तियों को आगे रखें।
- इसके बाद टैंक के अंदर कलरफुर कंकड़ डाल दें। लीजिए तैयार है आपका पुराने फिश टैंक से बना सेंटरपीस। इस सेंटरपीस को आप अपनी डाइनिंग टेबल या अपने रूम में भी रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:अपनी टेबल को दें एक नया लुक, बनाएं मोज़ेक टेबल टॉप
कॉफी टेबल बनाएं
![coffe table]()
- कॉफी टेबल बनाने के लिए सबसे पहले फिश टैंक को साफ करना चाहिए। किसी भी प्रकार की फंफूदी को हटाने के लिए स्क्रेपर का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद नॉन-अब्रेसिव क्लोथ की मदद से इसे साथ कर लें। ग्लास टैंक आपके टेबल का टॉप होगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप टेबल को क्या लुक देना चाहते हैं, उसी के हिसाब से फिश टैंक को सजाएं।
- आप चाहें तो टैंक में कंकड़ और ड्रिफ्टवुड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बाद आपको टेबल का एक टॉप चुनना होगा। यह टेबल टॉप लकड़ी या मोज़ेक भी हो सकता है। जिसे आप खुद से भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:एपॉक्सी रेजिन से अपनी फेवरेट चीजों को कुछ इस तरह दें नया लुक
किड्स फेयरी गार्डन बनाएं
- आप अपने पुराने फिश टैंक को अपने बच्चों के लिए फेयरी गार्डन में बदल सकती हैं।
- इसे बनाने के लिए आपको फिश टैंक में अपने बच्चों की फेवरेट चीजे रखनी होगी। साथ ही आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी के लिए इसमें लाइट लगा सकती हैं।
- इससे आपका टैंक और भी खूबसूरत लगेगा।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- फिश टैंक को रियूज करने से पहले ये देख लें कि आपके फिश टैंक का साइज क्या है।
- फिश टैंक पर काम करते वक्त सावधानियां बरतें क्योंकि इससे आपको चोट भी लग सकती है।
- हमेशा ग्लव्ज पहनकर ही फिश टैंक को छुएं।
- साथ ही आपको फिश टैंक को अपने बच्चों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए।
- इसके अलावा फिश टैंक को ऐसी जगह पर न रखें जहां गर्मी ज्यादा न हो। क्योंकि इससे आपका टैंक टूट सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: google.com