Reuse Idea: पुराने नारियल तेल के बॉटल को बेकार समझकर फेंकने के बजाए इस तरह से करें Reuse

कुकिंग से लेकर ब्यूटी और हेयर के लिए कोकोनट ऑयल का उपयोग किया जाता है। नारियल तेल के बॉटल को यूज करने के बाद लोग उसे फेंक देते हैं ऐसे में आप उसे यूज कर सकते हैं।

coconut oil bottle reuse tips,

सभी घरों में नारियल तेल का उपयोग कई चीजों के लिए होता है, जैसे कुकिंग, हेयर हेल्थ और ब्यूटी ट्रीटमेंट आदि। नारियल तेल को आप घर पर भी बना सकते हैं और बाजार से भी बहुत आसानी से खरीद सकते हैं। नारियल तेल बनाना बहुत आसान है, नारियल तेल बनाने के लिए पहले कोकोनट मिल्क बनाएं कोकोनट मिल्क के ऊपर जो मक्खन निकलता है उसे आप पकाकर नारियल तेल निकाल सकते हैं। बहुत से लोग इसी तरह से नारियल तेल बनाते हैं तो वहीं लोग बाजार से खरीदकर नारियल तेल का उपयोग करते हैं। घरों में नारियल तेल के साथ उसके बॉटल भी होते हैं, जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं। आप नारियल तेल के बॉटल और डिब्बे को बेकार समझकर फेंकने के बजाए उसे रियूज कर सकते हैं।

किचन में इस तरह से करें उपयोग

reuse idea..

अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि पराठा या चिला बनाने के लिए चम्मच में तेल लेकर उसे पराठा या चिला में फैलाते हैं। ऐसे में आप चम्मच में तेल भरकर यूज करने के बजाए नारियल तेल के डिब्बे को साफ कर लें और उसमें तेल भरें और तेल डालें। नारियल तेल के डिब्बे में छेद होता है, जिसकी मदद से आप आसानी से चिला या पराठे में बूंद-बूंद गिरा कर यूज कर सकते हैं।

पूजा रूम में इस तरह से करें यूज

पूजा रूम में भी दीप जलाने के लिए तेल और घी की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए आप साधारण स्टील याप्लास्टिक के बॉटलया डिब्बा रखने के बजाए नारियल तेल के छेद वाले डिब्बे या बोतल में रख सकते हैं। बोतल में रखने के दो फायदे हैं, एक तो बॉटल रियूज हो जाएगा दूसरा तेल इधर उधर पूजा रूम में गिरकर गंदगी भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:पुराना पेटीकोट इस तरह करें इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी फेंकने की जरूरत

नारियल तेल की बोतल से बनाएं पेन होल्डर

नारियल तेल की बॉटल से आप पेन होल्डर भी बना सकते हैं। पेन होल्डर बनाने के लिए आप पहलेनारियल तेलके ऊपरी भाग को काट लें। काटने के बाद बोतल को डिटर्जेंट से अच्छे से साफ कर लें। सफाई के बाद बॉटल के बाहरी भाग को मनपसंद लेस या पेपर से कवर करके सजा लें। अब उसे स्टडी टेबल के पास रखें और पेन पेंसिल रखने के लिए यूज करें।

पौधे में पानी डालने के लिए इस तरह से करें इस्तेमाल

reuse tips..

अक्सर आप सभी एक से दो या हफ्ते भर के लिए घर से बाहर जाते होंगे। ऐसे में आपके घर में लगे पौधे में पानी डालने वाला कोई नहीं होता तब आप नारियल तेल के डिब्बे का उपयोग कर सकते हैं। नारियल तेल के डिब्बे में पानी भर दें और उसके छेद में लकड़ी ताकी पानी बूंद-बूंद में गिरे और बोतल में देर तक पानी रहें। अब बॉटल को पौधे की जड़ के पास रख दें। बूंद-बूंद पानी जड़ में पड़ते रहेगी जिससे पौधे आपके वापस लौटते तक हरे भरे रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:Reuse Tips: खराब हो गए प्लास्टिक के गमलों को फेंके नहीं , ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP