Diwali 2023: घर पर रखी पुरानी चौकी को इन आसान तरीकों से दें नया लुक

दिवाली पर डेकोरेशन का सामान काफी महंगा मिलता है। ऐसे में आप घर पर रखी चीजों को रीयूज करके इस बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

Reuse old chowki at home

दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में हर किसी ने अपने घर की साफ-सफाई करनी शुरू कर दी होगी। कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो घर को सजाने के लिए बाजार से डेकोरेशन का सामान लाते हैं, ताकि घर सुंदर नजर आए। लेकिन उस समय ये सारा सामान काफी महंगा मिलता है। जिससे कुछ चीजें हम खरीद लेते हैं और कुछ को खरीदने के बारे में हम कई बार सोचते हैं।

उनमें से एक होती है पूजा के लिए चौकी। बाजार में अलग-अलग डिजाइन की चौकी देखने को मिल जाएगी। जिससे आप अपने पूजा घर में रखकर भगवान की मूर्ति को विराजमान कर सकती हैं। इसे आप चाहे तो पुरानी चौकी रीयूज करके दोबारा नए डिजाइन की बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना पड़ेगा।

इन चीजों का करें से पुरानी चौकी को नए जैसा

Reuse Old Chowki

अगर आपके घर में कई सारी अलग-अलग साइज की चौकी रखी है तो आप इसे आप फेंकने की बजाए दोबारा इस्तेमाल में लाएं। इससे इस दिवाली आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे साथ ही भगवान को भी नया आसान मिल जाएगा। इसके लिए बस आपको कुछ टिप्स और कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। उसकी मदद से आप चौकी को नए जैसा बना सकती हैं।

चौकी को रीयूज करने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पुरानी चौकी को अच्छे से साफ करना है।
  • फिर उसमें फेविकोल का इस्तेमाल करें।
  • बाजार में आपको छोटी-छोटी अलग-अलग डिजाइन की टाइल्स मिल जाएगी। जिसे आपको इस चौकी पर पेस्ट करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें व्हाइट पुट्टी को लगाना है और सूखने देना है। इसे इस्तेमाल इसलिए (टीश्यू पेपर को रीयूज करने का तरीका) करना है क्योंकि इससे टाइल्स अपनी जगह चिपक जाएगी।
  • फिर इस पुट्टी को स्पेचुला की मदद से हटाना है।
  • इसके बाद इसमें ग्लॉस पेंट करना है ताकि शीशे जैसी चमक चौकी पर आए।
  • इस तरीके से आपकी पुरानी चौकी नए जैसी हो जाएगी।

इन कामों के लिए इस्तेमाल करें चौकी

Old choki resuse tips

  • घर में रखी चौकी को आप इस दिवाली साइड टेबल की तरह इस्तेमाल (रीयूज ओल्ड केन) कर सकती हैं।
  • इस आप होम डेकोर के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसपर बुद्धा और दीये सजा सकती हैं।
  • पूजा के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस टिप्स की मदद से आप अपने घर की रखी चौकी को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं साथ ही घर को और सुंदर बना सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP