herzindagi
ways to reuse old bed sheets

पुरानी बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

पुरानी बेडशीट को घर के बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए कैसे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-27, 17:18 IST

किसी भी सामान को एक लिमिट तक यूज किया जा सकता है। ऐसे में लोग कुछ समय के बाद सामान को फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है। अब आप पुरानी चादर को ही देख लिजिए। चादर का जैसे ही रंग फेड होता है हम उसे फेंक देते हैं।

अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि खराब चादर को कोई संभाल कर क्यों रखेगा? जवाब है अन्य कामों के लिए। जी हैं, चादर को बैड पर बिछाने के अलावा और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

बनाएं डोर मेट

make door mat with old bed sheets

  • घर के डोरमेट के मार्केट में कई सारे डिजाइन मिलते हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि बिना खर्च किए डोर मेट पा सकते हैं तो? दरअसल हम पुरानी चादर को डोर मेट की तरह यूज कर सकते हैं। डोर मेट बनाने के लिए सबसे पहले चादर को फोल्ड करके डोर मेट का आकार दे दें। इसके बाद चादर को चारों तरफ से सिल दें।
  • ऐसा करने से चादर बिल्कुल सही डोरमेट की तरह बन जाती है। इसके अलावा अलग-अलग चादरों को जोड़कर मोटा डोरमेट भी बना सकते हैं। वहीं अगर आप डोन मेट को अच्छा लुक देना चाहती हैं तो आप चादर को डोर मेट की शेप देने के बाद उसके चारों तरफ एक्स्ट्रा कपड़ा भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः दूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

करें रसोई में इस्तेमाल

रसोई की अलमारी में डिब्बों को रखने से पहले कपड़ा या अखबार बिछाना चाहिए। ऐसे में आप पुरानी चादर को भी मसालों के डिब्बों के नीचे बिछा सकते हैं। इसके अलावा पुरानी चादर को किचन में साफ सफाई के लिए भी यूज किया जा सकता है।

ऐसे बनाएं बैग

make bag with old bed sheets

  • सबसे पहले चादर को डबल कर लें। इसके बाद इंची टेप की मदद से कपड़े की लंबाई 15 इंच और चौड़ाई 13 इंच माप लें। अब इसी साइज का एक और कपड़ा काट लें। ऐसा करने पर आपके पास 2 पीस तैयार हो जाएंगे एक बैग के बाहर दिखेगा और दूसरा बैद के अंदर रहेगा।
  • इसके बाद बाहर वाले पीस को 3 तरफ से सील कर दूसरा वाला पीस बैग के अंदर डाल दें। अब आपको बैग की शेप समझ आने लग जाएगी। आप अपनी मर्जी से बैग के हैंडल बना लें और सिलाई कर लें। आपका बैग तैयार है। (पहली बार कर रही हैं सिलाई तो ये हैक्स आपके आएंगे बहुत काम)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः पुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

बनाएं पर्दा

पुरानी चादर से आप खिड़की जैसे स्थानों के लिए पर्दे भी बना सकते हैं।आपको बस खिड़की के आकार की चादर को काटकर उसके चारों तरफ सिलाई करनी है। इसके बाद किसी एक तरफ से चादर में धागा या तार डालकर पर्दे की तरह इस्तेमाल करें।

तो ये थे कुछ टिप्स पुराने चादर को इस्तेमाल करने के। इनके बारे में जानकर आपको कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।