
हिंदू धर्म में पूजा से जुड़ी किसी भी सामग्री का विशेष महत्व होता है और उन सभी सामग्रियों को बहुत पवित्र माना जाता है। यही नहीं पूजा के बाद बची हुई सामग्रियों को भी विशेष स्थान दिया जाता है। ऐसे ही घर में जब भी हवन होता है तब हम उसकी बची हुई राख का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाते हैं। हवन को अत्यंत पवित्र और शुभ कर्म माना गया है। हवन के दौरान अग्नि में डाली गई समिधा, जड़ी-बूटियां और घी वातावरण को शुद्ध करते हैं और आस-पास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। अक्सर हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि हवन की राख का क्या करना चाहिए? क्या आप इसे नदी में प्रवाहित कर सकती हैं या इससे कुछ अन्य उपाय किए जा सकते हैं? ऐसा कहा जाता है कि यदि आप हवन की बची हुई राख से ज्योतिष के कुछ उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें हवन की बची हुई राख का क्या करना चाहिए और इससे आप कौन से ज्योतिष उपाय कर सकती हैं।
ज्योतिष में हवन की राख को बहुत पवित्र माना जाता है क्योंकि यह अग्नि देव के साक्षात संपर्क में आती है। इसमें कई पवित्र लकड़ियों का इस्तेमाल होता है और इन्हें प्रज्वलित करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर होती है। यही नहीं हवन में सकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करने और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने की क्षमता होती है। इसी वजह से आपको कभी भी हवन की राख को बिना सोचे-समझे हुए कहीं भी फेंकना नहीं चाहिए। इसको आपको हमेशा सही स्थान पर ही रखना चाहिए।

घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए आपको हवन के समापन के बाद इसकी राख को घर के मुख्य द्वार पर जरूर छिड़कना चाहिए, जिससे घर की कोई भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है।
अगर आप मुख्य द्वार पर हवन की राख छिड़कती हैं तो मुख्य द्वार से किसी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो सकता है। इस उपाय से आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है और किसी भी बुरी शक्ति का नाश होता है। आप इस राख को किसी पीले कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटका सकती हैं, इससे कोई भी नकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर प्रवेश नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी कर रही हैं ये गलती? पूजा की राख को गलत जगह फेंकने से बढ़ सकता है दुर्भाग्य!
अगर आपके घर में लंबे समय से आर्थिक समस्याएं चली आ रही हैं, तो आपको घर में हवन करने के बाद इसकी बची हुई राख को घर में तिजोरी वाले स्थान पर रख देना चाहिए। आप इस राख को किसी लाल कपड़े में बांधकर घर में पैसों के स्थान पर रखें। इससे आपके जीवन की कोई भी आर्थिक समस्या दूर हो सकती है और घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। इस उपाय से आप पैसों की फिजूलखर्ची को भी रोक सकती हैं।

हवन की राख को आप घर के गार्डन में इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप ये राख किसी ऐसे स्थान पर डालें जहां किसी का पैर नहीं पड़ता है तो ज्यादा शुभ माना जाता है। आप इसे घर के बाहर पीपल या नीम के पेड़ के पास रखती हैं तो इसके शुभ फल मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- पूजा के बाद दीपक की बची राख से कैसे बदल सकती है किस्मत, एस्ट्रोलॉजर से जानिए धन लाभ का अचूक उपाय
यदि आपके घर में बिना वजह तनाव, कलह-कलेश बने रहते हैं तो आप घर में हवन करने के बाद इसकी राख को घर के चारों तरफ छिड़कें। इस उपाय से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और बिना वजह कलेश दूर होते हैं। आप एक चुटकी राख को पानी में मिलाएं और इसका छिड़काव घर के चारों तरफ करें। इससे आपके जीवन में शांति बनी रहती है और पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं।
शास्त्रों के अनुसार, हवन की राख को श्रद्धा के साथ माथे या गले पर लगाने से सभी रोगों में राहत मिल सकती है। इसलिए आपको कभी भी हवन की राख को कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि इसे श्रद्धा पूर्वक किसी पवित्र स्थान पर प्रवाहित करना चाहिए।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com, freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।