herzindagi
tips for roses bloom in spring

गुलाब के पौधे को दें इन चीजों का धुआं, फूलों से भर जाएगा गमला

गुलाब का पौधा तो लगभग सभी घरों में होता है,&nbsp; ऐसे में यदि आपके पौधे की ग्रोथ रूक गई है या फूल नहीं खिल रहे हैं, तो इस टिप्स को अपनाएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-14, 18:44 IST

सफेद, पीले, लाल और गुलाबी रंग के गुलाब का पौधा अक्सर लोग अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं। गुलाब के फूल दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं और इसका उपयोग फूड से लेकर कॉस्मेटिक तक कई चीजों के लिए किया जाता है। वैसे तो गुलाब का फूल हर मौसम खिलता है, लेकिन पौधे में पोषण की कमी या मौसम में बदलाव के कारण फूल खिलना कम हो जाते हैं। हर कोई यही चाहता है कि उसके गुलाब के पौधे में खूब सारे फूल खिले, लेकिन उचित खाद और अच्छी देखभाल के कारण पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। अच्छी खाद और देखभाल करने के बाद भी यदि पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं या ग्रोथ नहीं हो पा रही है, तो पौधे में कार्बन डाइऑक्साइड की कमी हो सकती है। गुलाब के पौधे की ग्रोथ और अच्छी मात्रा मे फूल खिलाने के लिए पौधे को समय-समय पर कार्बन डाइऑक्साइड चाहिए होता है। 

यह तो आप सभी को पता है कि धुंआ में कार्बन डाईऑक्साइड होता है। इसलिए आप अपने गुलाब के पौधे के पास धुंआ करें या उसे धुंआ दिखाएं। कार्बन डाइऑक्साइड से पौधे में फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया बढ़ जाती है। किसी भी पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए फोटोसिंथेसिस बहुत जरूरी है, ऐसे में आप अपने गुलाब के पौधे को इन चीजों की धुंआ दिखाएं।

गुलाब के पौधे के पास करें चूना और लकड़ी के बुरादे का धुंआ

how to make roses bloom quickly

  • लकड़ी के बुरादे में चूना मिलाकर लकड़ी को जला लें, अच्छे से लकड़ी जल जाए तो उसके आग को बुझा दें।
  • अब लकड़ी और चूने के धुंए को गुलाब के पौधे के पास रखें, पौधे के आसपास अच्छे से धुआं उड़ने दें और पत्ते एवं टहनियों में पड़ने दें।

इसे भी पढ़ें: पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू तरीके 

धुंआ दिखाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

how to make rose plant bushy

  • गुलाब के पौधे को धुआं दिखाते वक्त पौधे में गर्माहट ज्यादा न हो, इतना ध्यान रखें कि पौधे को सिर्फ धुंआ मिले, ना कि आंच।
  • आंच या आग से पौधे मुरझा जाएंगे, इसलिए आग और आंच दोनों को पौधों से को दूर रखें।
  • पौधे को ज्यादा देर तक आंच या धुंआ न दिखाएं, ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड पौधे के लिए अच्छा नहीं है।
  • आप लकड़ी के बुरादे के जगह पर नीम की खली या नारियल के बेकार छिलके का उपयोगकर सकते हैं।
  • पौधे में धुंआ दिन के वक्त के बजाए शाम या फिर सुबह के समय दिखाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Pineapple के ऊपरी भाग से उगा सकते हैं पौधे, जानिए कैसे

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।