Reuse: फट गए हैं सर्दियों के ग्लव्स तो फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

सर्दियों में ग्लव्स कई बार फट जाते हैं। ऐसा होने पर लोग ग्लव्स को खराब समझकर फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें ग्लव्स को दोबारा इस्तेमाल करके के आसान हैक्स। 

 
damaged winter gloves

How to Reuse Damaged Winter Gloves: घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार और खराब नहीं होती है। यहां तक की आप खराब और फटे हुए ग्लव्स को भी रियूज कर सकते हैं। अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि कैसे? तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आपके सर्दियों के ग्लव्स रियूज हो जाएंगे।

सर्दियों के ग्लव्स को कैसे करें रियूज?

How to Reuse Damaged Winter Gloves

सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग ग्लव्स को इस्तेमाल करते हैं। मगर ग्लव्स फट जाने पर उसे फेंक देते हैं। ऐसा करने से अच्छा है कि आप ग्लव्स को बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल कर लें। जी हां, क्योंकि ग्लव्स ऊन के बने होते हैं इसलिए उनसे आसानी से बर्तन साफ किए जा सकते हैं।

फटे हुए ग्लव्स से करें सफाई

खराब-फटे हुए ग्लव्स को इस्तेमाल करके आप घर की सफाई भी कर सकते हैं। ग्लव्स का कपड़ा अन्य कपड़ों से अलग होता है और उसे सफाई के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जाएगा। इस ट्रिक से आपके बर्तन भी साफ हो जाएंगे और ग्लव्स भी रियूज हो जाएंगे।

ग्लव्स से करें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स साफ

घर की इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर अक्सर धूल लगी होती है। इस धूल को साफ करने के लिए आप भी ग्लव्स इस्तेमाल कर सकते हैं। गल्वस से धूल 1 सेकंड में साफ हो जाती है।

खराब ग्लव्स से बनाएं बच्चों के लिए खिलौने

how to make toy from gloves

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप छोटे बच्चों के लिए खराब ग्लव्स से खिलौने भी बना सकते हैं। बहुत बार एक गल्वस खराब होता है और दूसरा सही रहता है। ऐसा होने पर आप सही ग्लव्स में कपड़ा डालकर उसे सॉफ्ट टॉय बनाकर बच्चों को दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःक्या आपके घर में हैं ढेर सारे बेकार और पुराने कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP