herzindagi
ways to reuse broken bath mug

Reuse: टूट गया है बाथरूम का मग तो फेंके नहीं, इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

Broken Mug Reuse: बाथरूम का मग अक्सर टूट जाता है। ऐसा होने पर आप कुछ आसानी टिप्स की मदद लेकर मग को रियूज कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-25, 12:57 IST

Broken Mug Reuse: घर का कोई भी सामान टूटे तो आप उसे बेकार ना समझे। क्योंकि पुरानी चीजों को भी आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप बाथरूम के मग को ही देख लिजिए। बाथरूम के मग को कई तरीकों से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में जानें बाथरूम के मग को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने के टिप्स। 

बाथरूम के मग में लगाएं पौधे 

broken bath mug

बाथरूम के मग को बेकार समझकर फेंकने की जगह आप पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका मग भी इस्तेमाल हो जाएगा और आपको गार्डन के लिए अलग से गमला भी नहीं खरीदना पड़ेगा। बाथरूम के मग में पौधे लगाने के लिए आपको चाहिए 1 मग, मिट्टी और खाद। इन चीजों में पौधे लगाने से आपके पौधे अच्छे से उग जाएंगे और मग भी रियूज हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ेंः Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

पक्षियों को पानी देने के लिए करें यूज 

broken reuse

आप चिड़िया आदि को पानी देने के लिए बाथरूम के टूटे हुए मग को यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस मग को अच्छे से साफ कर लेना है और पानी डालकर छत आदि पर रखना है। ऐसा आप उन मग के साथ कर सकते हैं जिनके हैंडल टूट जाते हैं। 

सामान रखने के लिए करें इस्तेमाल 

आप टूटे हुए मग को सामान रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साफ-सफाई के ब्रश और साबुन आदी को संभाल कर रखने के लिए आप टूटे हुए मग को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सफाई में मदद करेगा पुराना मग 

reuse bath mug diffrent ways

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप पुराना मग सफाई के लिए भी रियूज कर सकते हैं। बाथरूम और रसोई की गंदगी को साफ करने के लिए आप टूटे हुए मग में घोल तैयार करके घर को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। (पुराने कागज को कैसे इस्तेमाल करें)

इसे भी पढ़ेंः Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Image Credit - Instamart 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।