Broken Mug Reuse: घर का कोई भी सामान टूटे तो आप उसे बेकार ना समझे। क्योंकि पुरानी चीजों को भी आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप बाथरूम के मग को ही देख लिजिए। बाथरूम के मग को कई तरीकों से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में जानें बाथरूम के मग को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने के टिप्स।
बाथरूम के मग में लगाएं पौधे
बाथरूम के मग को बेकार समझकर फेंकने की जगह आप पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका मग भी इस्तेमाल हो जाएगा और आपको गार्डन के लिए अलग से गमला भी नहीं खरीदना पड़ेगा। बाथरूम के मग में पौधे लगाने के लिए आपको चाहिए 1 मग, मिट्टी और खाद। इन चीजों में पौधे लगाने से आपके पौधे अच्छे से उग जाएंगे और मग भी रियूज हो जाएगा।
पक्षियों को पानी देने के लिए करें यूज
आप चिड़िया आदि को पानी देने के लिए बाथरूम के टूटे हुए मग को यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस मग को अच्छे से साफ कर लेना है और पानी डालकर छत आदि पर रखना है। ऐसा आप उन मग के साथ कर सकते हैं जिनके हैंडल टूट जाते हैं।
सामान रखने के लिए करें इस्तेमाल
आप टूटे हुए मग को सामान रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साफ-सफाई के ब्रश और साबुन आदी को संभाल कर रखने के लिए आप टूटे हुए मग को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
सफाई में मदद करेगा पुराना मग
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप पुराना मग सफाई के लिए भी रियूज कर सकते हैं। बाथरूम और रसोई की गंदगी को साफ करने के लिए आप टूटे हुए मग में घोल तैयार करके घर को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। (पुराने कागज को कैसे इस्तेमाल करें)
इसे भी पढ़ेंःReuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instamart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों