herzindagi
reuse cream box hacks

Reuse Hacks: क्रीम के खाली बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

How to Reuse Empty Cream Box: क्रीम के खाली हो गए डिब्बों को लोग अक्सर फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप क्रीम के बॉक्स को कैसे अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-13, 12:58 IST

How to Reuse Empty Cream Box: खाली क्रीम के बॉक्स का आप क्या करते हैं? अधिकतर लोग खाली डिब्बों को फेंक देते हैं। मगर क्या आपको पता है कि आप हर तरह के बॉक्स को अलग-अलग कामों के इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका काम भी निकल जाएगा और आपको खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं क्रीम के खाली बॉक्स को दोबारा इस्तेमाल करने के टिप्स। 

क्रीम के खाली बॉक्स में उगाएं पौधें  

reuse cream box as pot

क्रीम के खाली बॉक्स में आप आराम से पौधे उगा सकते हैं। किचन प्लांट्स और गार्डन में लगने वाले छोटे प्लांट्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आपको बस क्रीम का खाली बॉक्स लेना होगा और उसमें मिट्टी तैयार करके बीज डालने होंगे। आप इसे खूबसूरत बनाने के लिए कलर भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

खाली बॉक्स में स्टोर करें सामान 

क्रीम के खाली बॉक्स में आप अलग-अलग तरीकों का सामान भी स्टोर कर सकते हैं। इयररिंग्स, बटन या ऐसी ही हर छोटी-मोटी चीजों को संभाल कर रखने के लिए आप इन बॉक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

cream box reuse hacks

ट्रैवल करते वक्त करें खाली बॉक्स का इस्तेमाल 

अगर आप क्रीम के खाली बॉक्स को धो देंगे, तो उसमें से सारी खुशबू गायब हो जाती है। इसके साथ-साथ आप उसे धूप में भी रख दें। अब ट्रेवल करते वक्त खाने आदि की चीजों को आप इस खाली बॉक्स में पैक कर सकते हैं। 

ब्यूटी प्रोडक्ट्स को करें स्टोर 

reuse cream box hack

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्टोर करने के लिए भी खाली क्रीम के बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका खर्चा कम होगा और काली बॉक्स भी काम आ जाएंगे। (बोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज)

इसे भी पढ़ेंः Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Image Credit - Freepik       

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।