herzindagi
ways to reuse empty bindi packets in hindi

Reuse Tips: बिंदी के खाली पैकेट्स को फेंकने की बजाए ऐसे करें रियूज

बिंदी के खाली पैकेट्स को फेंकने की जगह आप उससे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होल्डर बना सकती हैं। इसके लिए हम आपको बस कुछ स्टेप्स बताएंगे जिससे आप पुरानी बिंदी के पैकेट्स का यूज कर पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2023-11-08, 11:38 IST

कई बार घर में पड़े हुए बिंदी के खाली पैकेट्स को लोग डस्टबिन में ही फेंक देते हैं बल्कि इसका कई तरह से यूज किया जा सकता है। इन पैकेट्स को आप अलग-अलग तरीकों से यूज कर सकती हैं और अपने पैसे भी बचा सकती हैं। चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं।

1)बिंदी के खाली पैकेट्स से बनाएं कार्ड होल्डर

how to reuse empty bindi packets

आप बिंदी के खाली पैकेट्स को फेंकने की जगह आसानी से कार्ड होल्डर बना सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बिंदी के एक खाली पैकेट्स को लेना होगा और फिर उसके आगे वाले भाग में जहां पर हिस्सा खुला हुआ है उसे ग्लू या फिर टेप से चिपकाना होगा। इसके बाद एक तरफ से ही यह बिंदी का पैकेट्स खुलेगा। आप इस पैकेट पर कलर या पेंट कर सकती हैं और फिर इसमें  क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड रख सकती हैं।

2)बिंदी के खाली पैकेट्स से सजाएं बच्चों की पेंसिल

आप बिंदी के खाली पैकेट्स की मदद से बच्चों की पेंसिल को भी सजा सकती हैं। इसके लिए आपको बिंदी के दो या तीन खाली पैकेट्स लेने होंगे और जिस भाग पर पॉलीथिन लगी है उस भाग को हटा देना होगा। इसके बाद आप अंदर वाले भाग पर अलग-अलग तरह के कार्टून की डिजाइन बान सकती हैं और इसे राउंड करके पेंसिल के ऊपर टेप से सजा सकती हैं। इसके बाद राउंट करने पर अंदर वाले भाग में आप रबड़ को भी रख सकती हैं।

 इसे भी पढ़ेंः  अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे

3)बिंदी के खाली पैकेट्स से सजाएं घर

आप बिंदी के खाली पैकेट्स लेकर उन्हें एक साथ जोड़ दीजिए। ध्यान रखें कि आपको नीचे वाले भाग से ही एक-एक करके सभी को आपस में जोड़ना है। इसके बाद आपके पास एक ही में अटैच कई सारे बिंदी के पैकेट्स हो जाएंगे। आपको इसे पेंट करना होगा और इसमें कोई भी सुंदर सी डिजाइन बनाकर आप इसके स्टडी टेबल के पास सजावट के लिए रख सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ेंः पुराने कॉपी किताबों को रद्दी में फेंकने के बजाए ऐसे करें रीयूज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

image credit- instagram 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।