Ways to Reuse Children Shoes: हमारे घर में ढेर सारी चीजें मौजूद होती हैं, जिसमें से आधे सामान को हम बेकार समझते हैं और फेंक देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि खराब, छोटी और खाली चीजों को भी कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके बच्चों को जूते छोटे हो गए हैं, तो आप उसे भी रियूज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें कैसे।
अगर बच्चों को जूते कपड़े के हैं और थोड़ा सा हिस्सा फट गया है, तो आप उसे फेंके नहीं. आपको बस फटे हुए हिस्से पर उसी रंग का कपड़ा रखना है और उसे सिल देना है। ऐसा करने से वो जूते दोबारा इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ेंः Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज
आप घर में छोटे पौधों को लगाने के लिए पुराने शूज इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको जूतों को अच्छे से खोलान होगा और उसमें मिट्टी, खाद और पानी डालना होगा। ध्यान रखें कि आप जरूरत में ज्यादा पानी ना डालें। इसके बाद पौधा लगा दें और घर के किसी भी हिस्से में रख दें। आप चाहें तो इसे टांग कर भी घर को खाल लुक दे सकते हैं।
आप चाहें तो खराब जूतों के शूलेस को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। जूते अगर फट गए हैं तो आपको शूलेस निकालकर उन्हें दूसरे जूतों में इस्तेमाल करन है। 2 जोड़े शू लेस होने पर गंदे भी नहीं होंगे। इसके साथ-साथ आप शू लेस से और भी कई तरह के काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।