आजकल के दौर में बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रख पाना बहुत मुश्किल है। इससे कई माता-पिता अपने बच्चों को शांत कराने या फिर एंटरटेनमेंट के लिए YouTube Kids पर वीडियो दिखाते हैं। यह ऐप खासकर बच्चों के लिए ही डिजाइन किया गया है और इसमें कार्टून, गाने और एजुकेशन से रिलेटेड कंटेंट होता है। YouTube Kids का मुख्य उद्देश्य बच्चों के लिए एक सुरक्षित माहौल है, जहां उन्हें किसी प्रकार का कोई गलत कंटेंट न देखने को मिले। हालांकि इसके बाद भी मन में सवाल आता है कि क्या यह ऐप सच में सेफ है क्योंकि वीडियो के बीच में अलग-अलग तरह के ऐड दिखाए जाते हैं। इसके अलावा कुछ वीडियो में मार्केटिंग भी होती है, जहां खिलौनों या अन्य प्रोडक्ट का प्रचार किया जाता है। अगर आप भी अपने बच्चे को YouTube Kids पर वीडियो दिखाते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस लेख में आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानिए-
इसे भी पढ़ें- यूट्यूब पर डायमंड प्ले बटन कब मिलता है? कितने सब्सक्राइबर्स होने पर आता है यह अवॉर्ड...यहां जानें टर्म्स एंड कंडीशन्स
अप्रूव्ड कंटेंट ओनली यह सबसे सुरक्षित ऑप्शन है। इस मोड में आपका बच्चा सिर्फ वही वीडियो, चैनल और प्लेलिस्ट देख पाएगा, जिसे आपने मैन्युअल रूप से अप्रूव किया है। इस मोड में सर्च सेक्शन बंद हो जाता है।
इस ऑप्शन का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं और अपने बच्चे की प्रोफाइल चुनें।
इसके बाद Approved Content Only मोड को ऑन करें।
अब आपको उन वीडियो, चैनलों या प्लेलिस्ट को चुनना होगा जिन्हें आप अपने बच्चे को दिखाना चाहती हैं।
अगर आपको यूट्यूब किड्स पर आने वाला कोई वीडियो सही नहीं लग रहा है, तो उसे आप ब्लॉक कर सकती हैं। इससे वह वीडियो आपके बच्चे की प्रोफाइल पर दोबारा नहीं प्ले होगा।
अगर आप अपने बच्चे को एक लिमिट समय तक वीडियो दिखाना चाहते हैं, तो आप टाइमर सेट कर सकती हैं। ऐसा करने से वह वीडियो सेट किए गए टाइम पर लॉक हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम स्टोरी पर Youtube का लिंक कैसे शेयर करें? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।