
बालकनी में लगा गुलाब का पौधा किसे पसंद नहीं है, भला। शायद ही कोई होगा जो यह कहेगा कि उसे गुलाब पसंद नही है.... क्योंकि ये पौधा न सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है बल्कि घर को एक फ्रेश वातावरण भी देता है। ऐसा माना जाता है कि ये पौधा कहीं पर भी लगा हो, लेकिन इसमें फूल आते ही हैं और इसे लगाना भी बहुत आसान है।
हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि गुलाब के पौधे की ठीक से ग्रोथ नहीं हो पाती या ये पौधा सूखने लग जाता है। ऐसे में जरूरी है कि पौधे की ठीक से केयर करना बहुत जरूरी है। कई बार पौधा मर जाता है, कुछ मामलों में कली आकर भी खिल नहीं पाती हैं। ऐसे में ये गुलाब बेकार हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हम इन गुलाब का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, अब आपको बाज़ार से गुलाब से बीज खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपके लिए गुलाब से दोबारा पौधा लगाने के ट्रिक्स साझा कर रहे हैं।

गुलाब को फिर से उगाने का आदर्श समय गर्मियों का होता है। ऐसे में अगर आप गुलाब का पौधा लगाने की सोच रही हैं, तो यह मौसम एकदम बढ़िया है। इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा अगर उसमें डालेंगे ये एक चीज़

पौधा लगाने से पहले आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि आप जिस मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी प्रकृति पौधे के हिसाब से ठीक है क्योंकि मिट्टी की प्रकृति के ऊपर ही पौधे की ग्रोथ निर्भर करती है। इसलिए आप पौधे की प्रकृति के हिसाब से मिट्टी का चुनाव करना होना बहुत जरूरी है।
साथ ही, अगर आपको मिट्टी के बारे में जानकारी होगी, तो आपको मिट्टी तैयार करने में आसानी हो जाएगी जैसे आपको मिट्टी में खाद कितनी मात्रा में डालनी है, पानी का इस्तेमाल कितना करना है या फिर आप अन्य सामग्री मिट्टी में कितनी मात्रा में डाल सकते हैं।
प्लांट को अधिक पौधे में ज्यादा पानी डालने की वजह से उसकी जड़ों में फंगस लग जाती है और अधिक मात्रा में पानी डालना पौधे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए आप पौधे में पानी उतनी ही मात्रा में डालें, जितनी मिट्टी को आवश्यकता है जैसे मिट्टी न अधिक सुखी रहे और न अधिक गिली रहे। (गमले की मिट्टी में हो रहे हैं कीड़े तो आजमाएं ये उपाय)
इसके अलावा, गुलाब के पौधे को हर दिन गर्मियों में और सर्दियों में हर दूसरे दिन पानी की जरूरत होती है। गुलाब के पौधे में आप शॉवर की मदद से हल्की धार से पानी दें।

अगर आपके पौधे में पत्तियां ज्यादा है और फूल फिर भी नहीं आ रहे हैं तो आप ये फर्टिलाइजर यूज करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में भी गुलाब के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल, बस अपनाएं ये ट्रिक्स
इन तीनों को बराबर अमाउंट में मिलाकर पौधे में 4-6 हफ्तों में एक बार डालें। ये फूलों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा फर्टिलाइजर साबित हो सकता है।
इस तरह आप अपने गार्डन में पौधा लगा सकते हैं। अगर आपको कोई और ट्रिक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।