गमले में दोबारा ऐसे लगाएं गुलाब, फूलों से भर जाएगा पौधा

अगर आप अपने गार्डन में गुलाब का पौधा लगाना चाहते हैं, तो नया पौधा खरीदने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको गुलाब से दोबारा पौधा उगाने की ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं। 

 
rose planting tips in hindi

बालकनी में लगा गुलाब का पौधा किसे पसंद नहीं है, भला। शायद ही कोई होगा जो यह कहेगा कि उसे गुलाब पसंद नही है.... क्योंकि ये पौधा न सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है बल्कि घर को एक फ्रेश वातावरण भी देता है। ऐसा माना जाता है कि ये पौधा कहीं पर भी लगा हो, लेकिन इसमें फूल आते ही हैं और इसे लगाना भी बहुत आसान है।

हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि गुलाब के पौधे की ठीक से ग्रोथ नहीं हो पाती या ये पौधा सूखने लग जाता है। ऐसे में जरूरी है कि पौधे की ठीक से केयर करना बहुत जरूरी है। कई बार पौधा मर जाता है, कुछ मामलों में कली आकर भी खिल नहीं पाती हैं। ऐसे में ये गुलाब बेकार हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हम इन गुलाब का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां, अब आपको बाज़ार से गुलाब से बीज खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपके लिए गुलाब से दोबारा पौधा लगाने के ट्रिक्स साझा कर रहे हैं।

गुलाब से दोबारा पौधा कैसे लगा सकते हैं?

Rose plant growing tips

गुलाब को फिर से उगाने का आदर्श समय गर्मियों का होता है। ऐसे में अगर आप गुलाब का पौधा लगाने की सोच रही हैं, तो यह मौसम एकदम बढ़िया है। इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा अगर उसमें डालेंगे ये एक चीज़

सामग्री

  • 10- गुलाब की कटिंग
  • 1- गमला (माध्यम आकार का)
  • एक से दो मग- मिट्टी
  • आवश्यकतानुसार- पानी

विधि

  • गुलाब की कटिंग गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आप मध्यम या बड़े आकार का अपनी इच्छानुसार गमला लें। (पत्तों से भी उगा सकते हैं ये पौधे)
  • इसके बाद पौधा लगाने के लिए अच्छी तरह से मिट्टी तैयार करें। बेहतर होगा कि मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दें और फिर इस्तेमाल करें।
  • अब लिए आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) मिक्स कर लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर मिट्टी को गमले में भर दें। पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद पौधे की कटिंग लें। कटिंग लेते समय पत्तों को तिरछा काटें और पत्तों को गमले में लगा दें।
  • कटिंग को लगाने के बाद अब बारी आती है गमले में पानी डालने की, तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
  • अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है। पौधे की ग्रोथ होने में काफी टाइम लगता है, तो आप थोड़ा सब्र करें। आप नर्सरी से भी यह पौधा खरीदकर ला सकते हैं।

पौधा लगाने से पहले करें मिट्टी की पहचान

rose plant hacks in hindi

पौधा लगाने से पहले आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि आप जिस मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी प्रकृति पौधे के हिसाब से ठीक है क्योंकि मिट्टी की प्रकृति के ऊपर ही पौधे की ग्रोथ निर्भर करती है। इसलिए आप पौधे की प्रकृति के हिसाब से मिट्टी का चुनाव करना होना बहुत जरूरी है।

साथ ही, अगर आपको मिट्टी के बारे में जानकारी होगी, तो आपको मिट्टी तैयार करने में आसानी हो जाएगी जैसे आपको मिट्टी में खाद कितनी मात्रा में डालनी है, पानी का इस्तेमाल कितना करना है या फिर आप अन्य सामग्री मिट्टी में कितनी मात्रा में डाल सकते हैं।

पानी मिट्टी की जरूरत के हिसाब से डालें

प्लांट को अधिक पौधे में ज्यादा पानी डालने की वजह से उसकी जड़ों में फंगस लग जाती है और अधिक मात्रा में पानी डालना पौधे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए आप पौधे में पानी उतनी ही मात्रा में डालें, जितनी मिट्टी को आवश्यकता है जैसे मिट्टी न अधिक सुखी रहे और न अधिक गिली रहे। (गमले की मिट्टी में हो रहे हैं कीड़े तो आजमाएं ये उपाय)

इसके अलावा, गुलाब के पौधे को हर दिन गर्मियों में और सर्दियों में हर दूसरे दिन पानी की जरूरत होती है। गुलाब के पौधे में आप शॉवर की मदद से हल्की धार से पानी दें।

होममेड फर्टिलाइजर

rose planr in hindi

अगर आपके पौधे में पत्तियां ज्यादा है और फूल फिर भी नहीं आ रहे हैं तो आप ये फर्टिलाइजर यूज करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में भी गुलाब के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल, बस अपनाएं ये ट्रिक्स

सामग्री

  • वर्मीकम्पोस्ट
  • बनाना पील
  • बोनमील

इन तीनों को बराबर अमाउंट में मिलाकर पौधे में 4-6 हफ्तों में एक बार डालें। ये फूलों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा फर्टिलाइजर साबित हो सकता है।

इस तरह आप अपने गार्डन में पौधा लगा सकते हैं। अगर आपको कोई और ट्रिक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP