herzindagi
remove washbasin stains

सफेद से पीला हो गया है वॉश बेसिन? आलू के इस हैक से करें क्लीन...मिनटों में हो सकता है चकाचक

क्या आप जानती हैं कि आलू से किस तरह वॉश बेसिन की सफाई हो सकती है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं आलू के इस अनसुने हैक के बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-12-08, 09:00 IST

बाथरूम में सबसे ज्यादा किसी की सफाई को इग्नोर किया जाता है, तो वह वॉश बेसिन ही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हमें लगता है कि वॉश बेसिन पर तो पूरा दिन साबुन और पानी पड़ता ही रहता है। लेकिन, पानी और साबुन की वजह से ही सफेद वॉश बेसिन का रंग पीला पड़ना शुरू हो जाता है। रेगुलर क्लीनिंग नहीं मिलने की वजह से वॉश बेसिन के दाग और भी जिद्दी हो जाते हैं और इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, अगर आपके घर में सफेद वॉश बेसिन लगा है, तो यह दाग देखने में बहुत ही ज्यादा बुरे लगते हैं। यही वजह है कि वॉश बेसिन को भी हफ्ते में दो से तीन बार साफ करने की जरूरत होती है।

ऐसे तो वॉश बेसिन की सफाई करना बहुत आसान है और आप इसके लिए अलग-अलग टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि किचन में रखा आलू भी सफेद वॉश बेसिन की खोई रंगत लौटाने में आपकी मदद कर सकता है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन, आलू से भी वॉश बेसिन की सफाई हो सकती है।

आलू से किस तरह की जा सकती है वॉश बेसिन की सफाई 

how to clean wash basin with potato

बाजार में वॉश बेसिन की सफाई करने के लिए तरह-तरह के क्लीनिंग लिक्विड आते हैं, जो महंगे होने के साथ-साथ कैमिकल्स से भरे होते हैं। वहीं, आलू पूरी तरह से नेचुरल होता है। आलू में ऐसे एंजाइम्स और एसिड मौजूद होते हैं, जो गंदगी और दागों को काटने में मदद करते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि वॉश बेसिन की सफाई करने के लिए आलू का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सफाई के बाद भी आ रही है बाथरूम से गंदी बदबू, तो फटाफट करें ये 4 काम

वॉश बेसिन की सफाई करने के लिए सबसे पहले एक बड़े साइज का आलू लें और उसे बीच से काट लें। अब आधे कटे आलू पर नमक लगा लें। नमक लगाने के बाद आलू को डायरेक्ट वॉश बेसिन पर रगड़ें। नमक की वजह से आलू को अच्छे से दागों पर स्क्रब किया जा सकता है।

अब वॉश बेसिन को 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 15 मिनट के बाद एक बार फिर आलू नमक और आलू को गंदे वॉश बेसिन पर रगड़ें और फिर नॉर्मल पानी से साफ कर दें। आलू और नमक की मदद से वॉश बेसिन का पीलापन और दाग काफी हद तक साफ हो सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

आलू का यह हैक पूरी तरह से नैचुरल है, ऐसे में जरूरी नहीं है कि पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिल जाए। बेहतर रिजल्ट के लिए आप आलू और नमक से हफ्ते में दो से तीन बार वॉश बेसिन की सफाई कर सकती हैं।

इन तरीकों से भी साफ कर सकती हैं वॉश बेसिन 

tricks to clean wash basin

  • कोल्ड ड्रिंक: आलू के हैक के साथ-साथ आप वॉश बेसिन की सफाई के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक ब्लैक कोल्डड्रिंक की बोतल लें और उसे सूखे वॉश बेसिन पर डाल दें। अब एक स्क्रब की मदद से वॉश बेसिन को रगड़ें और आखिरी में पानी से सफाई कर दें।  


इसे भी पढ़ें: टॉयलेट में एल्युमिनियम फॉयल का ऐसा इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप, दाग और पीलेपन की होगी छुट्टी

  • नींबू का रस और छिलके: नींबू के रस और छिलकों से भी वॉश बेसिन की सफाई की जा सकती है। इसके लिए आप एक या दो नींबू निचोड़कर रस निकाल लें और उसे छिलकों की मदद से वॉश बेसिन पर लगाएं। फिर छिलकों की मदद से ही वॉश बेसिन को रगड़ें। 10 से 15 मिनट छोड़ने के बाद वॉश बेसिन की पानी से सफाई कर दें।

आलू के किस हैक से सफेद वॉश बेसिन को साफ किया जा सकता है, यह आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।