एक मां बच्चों की यूनिफार्म को सप्ताह में एक से दो बार ज़रूर साफ करती हैं। बच्चे भी क्लीन यूनिफार्म ही पहना पसंद करते हैं। इसलिए उनकी यूनिफार्म पर किसी भी तरह का दाग लगता है तो मां किसी न किसी हैक्स को फॉलो करके साफ कर लेती हैं।
लेकिन यूनिफार्म के साथ-साथ बैग की सफाई पर भी ध्यान देना बहुत ज़रूरी है। कई बार छोटे बच्चे बैग में इंक-चोकॉलेट या फिर खाने आदि का दाग लगा लेते हैं। दाग लगने की वजह से बैग कुछ अधिक ही गंदा नज़र आता है।
ऐसे में बच्चों ने बैग में किसी भी चीज का दाग लगा लिया है तो हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से बैग से दाग को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।
बैग से इंक-चोकॉलेट आदि चीजों के दाग को हटाना बहुत ही आसान है, लेकिन दाग हटाने से पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की ज़रूरत है। इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को डालकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल में स्कूल बैग को डालकर लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे बैग में लगे दाग सॉफ्ट हो जाते और और बाद में सफाई करना आसान होता है।
इसे भी पढ़ें:गंदे व्हाइट पावर बैंक को साफ करने के लिए आसान टिप्स एंड हैक्स
खाना बनाने या फिर घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई बार किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से बैग में लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को भी आप आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स-
यह विडियो भी देखें
किसी भी चीज से दाग को निकालने के लिए कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि लाखों व्यक्ति नींबू का रस या फिर नमक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बच्चों ने बैग में खाना, इंक या फिर किसी अन्य चीज का दाग लगा लिया है तो उसे हटाने के लिए इस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:हैंड बैग को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान
स्कूल बैग से दाग को आसानी से हटाने के लिए आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा शेविंग क्रीम, नेल पेंट रिमूवर, अमोनिया पाउडर या फिर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के इस्तेमाल से भी आप दाग को चांद मिनटों में साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit(@qualitylogoproducts,i.ytimg)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।