जी नहीं! दाग कभी भी अच्छे नहीं होते हैं। चाहें वो दाग भोजन का हो या फिर सिरेमिक टाइल्स पर लगी जंग के निशान हो। जंग के निशान की वजह से कपड़ों के साथ टाइल्स की रंगत और चमक कभी भी ख़राब कर सकती है। इसलिए समय से पहले किसी भी चीज पर लगी जंग के निशान को साफ कर लेना चाहिए। अक्सर, घर के अंदर एक समान्य टाइल्स के मुकबले सिरेमिकटाइल्स को लोग लगाना बेहद ही पसंद करते हैं। सिरेमिक टाइल्स सस्ता होने के साथ-साथ फ्लोर को डेकोर करने के लिए एक बेस्ट तरीका भी है क्योंकि, सिरेमिक टाइल्स सफ़ेद, लाल, गुलाबी, ब्राउन आदि कई रंगों में होती है।
लेकिन, मुश्किल तब हो जाती है जब सिरेमिक टाइल्स पर जंग के जिद्दी निशान पड़ जाते हैं। आप जहां गैस सिलेंडर रखती होंगी उसके नीचे गोल-गोल सिलेंडर के जंग पड़े दिखाई देते होंगे। कई बार लिविंग रूम में सोफा सेट, टेबल, कुर्सी, लोहा की अलमारी आदि रखते हैं, तो उसके नीचे भी जंग के निशान पड़ जाते होंगे, जो कभी-कभी निकलने का नाम भी नहीं लेते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से सिरेमिक टाइल्स पर लगी जंग के निशान को हटा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
बेकिंग सोडा सिर्फ व्यंजन बनाने में ही नहीं बल्कि इससे जंग को भी साफ किया जा सकता है। बेकिंग सोडा एक ऐसा पदार्थ है जिसकी मदद से सिरेमिक टाइल्स पर लगी जिद्दी से जिद्दी जंग के निशान को आसानी से हटाया जा सकता है। सिलेंडर के दाग, लोहे की अलमारी के निशान आदि चीजों से लगी जंग के निशान को आप कुछ ही देर में आसानी से साफ कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:बेड बग्स भगाने से लेकर माउथवॉश तक, नीम के पत्तों को ऐसे करें इस्तेमाल
जी हां, टूथपेस्ट से सिर्फ आप दांतों की सफाई ही नहीं बल्कि कपड़े में लगे जंग के निशान से लेकर सिरेमिक टाइल्स पर लगी जंग के निशान को भी आसानी से हटा सकती हैं। टूथपेस्ट जंग की निशान को एकदम सॉफ्ट कर देता है, जिसकी वजह से निशान आसानी से हट जाते हैं। इसके लिए आप नमक युक्त किसी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट के अलावा सिरके की मदद से भी आप सिरेमिक टाइल्स पर लगी जंग के दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं। कई बार बाथरूम की सिरेमिक टाइल्स पर पानी की वजह से जंग के निशान पड़ जाते हैं। इसके अलावा किचन में रखें लोहे से निर्मित चावल का डिब्बा, गेंहू का डिब्बा आदि से भी टाइल्स पर जंग के निशान लग जाते हैं। ऐसे में उस निशान को हटाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:सर्दियों के मौसम में किचन की अलमारी में लगते हैं कीड़े, तो अपनाएं ये टिप्स
सिरेमिक टाइल्स पर लगी जंग के निशान को हटाने के लिए आप नींबू का रस, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और एसिड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इनसे निशान जल्दी ही हट जाते हैं। हालांकि, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और एसिड एक ज्वलनशील पदार्थ है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले बेहद ही सवाधानी रखने की ज़रूत होती है। स्किन पर पड़ने से आपको कई समस्या हो सकती है। अगर आप इनका इस्तेमाल करना भी चाहती हैं, तो हाथों में ग्लव्स और फेस मास्क पहनकर ही इस्तेमाल करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,houseoftiles.ie,hanseceramictile.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।