
घर में रसोई सबसे महत्वपूर्ण जगह होती है क्योंकि यहां से सेहत और स्वाद दोनों का ही कनेक्शन होता है। इसलिए यह बहुत ज़रूरी हो जाता है कि रसोई घर को हमेशा ही साफ रखें। वैसे तो किचन में मौजूद लगभग हर चीज की सफाई की जाती है लेकिन जब किसी चीज पर जंग लग जाती है तो उसे हटाने में कुछ अधिक ही परेशानी होती है।
अगर जंग गैस स्टोव में लगी हो तो फिर उसे सही तरीके से साफ करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। वैसे तो रात में सोने से पहले महिलाएं गैस स्टोव की साफ करती हैं लेकिन कई बार गैस स्टोव के कुछ हिस्सों में जंग लग जाती है जो धीरे-धीरे गैस को ख़राब कर सकती है। ऐसे में अगर आपके भी गैस स्टोव में जंग लग गई हो तो इस आर्टिकल को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से जंग को आप हटा सकती हैं। तो आइए जानते हैं।

सिर्फ गैस स्टोव से ही नहीं बल्कि किसी भी चीज से जंग को आसानी से हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके इस्तेमाल से आप कुछ ही देर में जंग को हटा सकती हैं। यहीं नहीं गैस स्टोव पर मौजूद हार्ड वाटर के मार्क्स को भी हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:Easy tips: कैंची की धार बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

गैस स्टोव पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी जंग हो चंद मिनटों में आसानी से हटाने के लिए नमक, चूना और नींबू रस का मिश्रण भी एक बेस्ट घरेलू उपाय हो सकता है। आपको बता दें कि लाइम नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है जिसकी वजह से जंग नरम हो जाती है और वो आसानी से हट जाती है। इसके इस्तेमाल से अन्य चीजों पर मौजूद जंग को भी आप आसानी से हटा सकती हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोहे की अलमारी, खिड़की, कुर्सी आदि कई चीजों से जंग हो हटाने के लिए आज भी कई लोग सैंडपेपर का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गैस स्टोव के साथ अन्य चीजों पर लगी जंग को हटाने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से सैंडपेपर को ख़रीदा सकती हैं। जंग हटाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:किचन के नल में लगे जंग को हटाने के लिए टिप्स एंड हैक्स

खाना बनाने में ही नहीं बल्कि घर की सफाई में भी सिरका एक बेस्ट विकल्प के रूप में काम करता है। ऐसे में गैस स्टोव के किसी भी हिस्से में लगी जंग को हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से गैस स्टोव के आसपास से आने वाली बदबू भी दूर हो सकती है। सिरके से जंग हटाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

बेकिंग सोडा, सैंडपेपर, सिरका आदि के अलावा गैस स्टोव से जंग को हटाने के लिए आप कोका-कोला, अमोनिया और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का भी सहारा ले सकती हैं। इनकी मदद से भी गैस स्टोव पर मौजूद जंग कुछ ही देर में आसानी से हट सकती है। हालांकि, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करते समय आपको ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि ये एक ज्वलनशील पदार्थ है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@hz,mynordicrecipes.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।