Lint Remove: पसंदीदा स्वेटर से रोएं हटाने के लिए इन आसान टिप्स एंड ट्रिक्स को करें फॉलो

अगर आप भी स्वेटर में निकल रहे रोएं से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं, तो घर बैठे इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करके आसानी से हटा सकते हैं।

easy tips to remove lint from sweater at home

How to Remove Lint: देश के लगभग हर हिस्से में अब धीरे-धीरे सर्दी पड़ने लगी है। ठंड को देखते हुए कई लोगों ने अपने-अपने स्वेटर भी निकल चुके हैं।

लेकिन कई महीनों तक स्वेटर को अलमारी में रखने या पहनने के बाद यह अक्सर देखा जाता है कि स्वेटर में रोएं निकल आते हैं। रोएं निकलने की वजह से कई बार स्वेटर खराब भी दिखाई देने लगता है।

पसंदीदा स्वेटर में जब रोएं निकल आते हैं, तो फिर परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती है। रोएं निकलने की वजह से कई लोग स्वेटर को किसी कोने में भी रख देते हैं और कभी भी नहीं पहनते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से पसंदीदा स्वेटर से रोएं को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

स्वेटर में रोएं क्यों निकलते हैं?

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर स्वेटर में लिंट कैसे और कब निकलने लगते हैं? गलत तरीके अगर स्वेटर को साफ करते हैं, तो लिंट निकलने लगते हैं। इसके अलावा अगर आप स्वेटर को पहनकर ही सो जाते हैं, तो लिंट निकलने का सबसे अधिक चांस रहता है। इसलिए सफाई के लिए सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और पहनकर कभी भी न सोने की गलती न करें।

इसे भी पढ़ें:ऊनी शॉल को रखना चाहती हैं साफ तो इन बातों का रखें खास ख्याल

लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करें

how to remove lint from sweater

पसंदीदा स्वेटर से लेकर अन्य कई ऊनी के कपड़े से रोएं यानी लिंट को हटाने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करना। लिंट रिमूवर के इस्तेमाल से घर बैठे-बैठे आसानी से रोएं को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। अगर घर में लिंट रिमूवर नहीं है, तो आप मार्केट में खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये टिप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले स्वेटर को समतल जगह फैला दीजिए।(वुलेन कोट को साफ करने के टिप्स)
  • अब लिंट रिमूवर को स्वेटर पर प्रेस करते हुए रोएं को हटा लें।
  • ठीक इसी तरह स्वेटर के दूसरे हिस्सों को भी पलटकर रोएं को हटा लें।

स्टिकी टेप से रोएं को आसानी से हटाएं

tips to remove lint from sweater at home

आपके घर में स्टिकी टेप तो होगा ही, अगर नहीं तो आप मार्केट से खरीदकर रोएं हटाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टिकी टेप के इस्तेमाल से सिर्फ स्वेटर से ही नहीं, बल्कि टी-शर्ट, जींस या ऊनी के अन्य कपड़ों से भी रोएं को हटा सकते हैं। मार्केट से आप चौड़े साइज का ही स्टिकी टेप खरीदें। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले स्वेटर को फर्श या बेड पर रखकर अच्छे से फैला दीजिए।
  • अब स्टिकी टेप को लेकर रोएं वाले एरिया पर लगाकर अच्छी तरह से थपथपाएं।
  • इसके बाद झटके से स्टिकी टेप को निकाल लें।
  • इससे स्वेटर पर मौजूद सभी लिंट आसानी से हट जाते हैं।
  • अगर लिंट एक बार नहीं निकलते हैं, तो प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं।

कंघी के इस्तेमाल से रोएं हटाएं

how to remove lint from sweater at home ideas

बाल को संवारने के लिए आप दिन भर में दर्जन से भी अधिक बार कंघी का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंघी के इस्तेमाल से स्वेटर में निकल रहे रोएं को भी आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप बारीक दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले स्वेटर को फर्श या बेड पर रखकर अच्छे से फैला दीजिए।
  • अब कंघी को स्वेटर पर प्रेस करते हुए अपनी तरफ चींखे।
  • इस प्रक्रिया को तीन-चार से बार जरूर करें।
  • इसी तरह स्वेटर के दूसरे हिस्से से भी लिंट को हटा लें।

इन टिप्स को भी फॉलो करें

ways to remove lint from sweater at home

रोएं हटाने के लिए आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप हेयर ड्रायर या प्यूमिक स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।(बदबूदार वूलन कपड़े को साफ करने के टिप्स)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Image-shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP