विंटर सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में स्वेटर और वुलेन कोट को धोना काफी मुश्किल काम है। हम सभी को वुलेन कोट को धोते वक्त कई तरह की परेशानी होती है। जिसकी वजह से कोट सही ढंग से साफ भी नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको वुलेन कोट धोते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। इन बातों को ध्यान में रख आप आसानी से वुलेन कोट धो सकती हैं। आज हम आपको उन आसान टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप वुलेन कोट का धो सकती हैं।
वुलेन कोट धोने से पहले आपको कोट पर लगे लेबल को पढ़ना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कोट पर लगे लेबल से आप जान पाएंगी कि कोट को कैसे धो सकते हैं। लेबल से आपको पता चलेगा कि क्या आप इसे मशीन में धोया जा सकता है। साथ ही कोट को धोने के लिए कौन-से साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। या फिर कोर्ट को धोने की बजाय सिर्फ ड्राई क्लीन करने की आवश्यकता है।
आपको कोट को कभी भी बिना साफ किए धोना नहीं चाहिए। हमेशा कोट को धोने से पहले उस पर जमी धूल और गंदगी को ब्रश से साफ कर लें। लेकिन अगर आपके पास ब्रश नहीं है तो आप एक मुलायम गीले कपड़े से भी कोट को पोंछ सकती हैं। ऐसा करने से कोट जल्दी और आसानी से साफ हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:घर पर इस तरह से धोए जा सकते हैं Dry Cleaning वाले कपड़े, महंगे और नाजुक कपड़ों के लिए अपनाएं ये हैक्स
अब आपको एक टब में गुनगुना पानी भरना चाहिए। हालांकि, आपको टब में पानी भरने से पहले इसे अच्छे से साफ करना चाहिए। इसके बाद टब में बेबी शैम्पू जैसे हल्के लिक्विड का इस्तेमाल करें। आपको बेबी शैम्पू का इस्तेमाल इसलिए करना चाहिए क्योंकि यह कपड़े को खराब नहीं करता है। इसके बाद कोट को टब में भिगोने के लिए छोड़ दें। कम से कम 30 मिनट तक कोट को पानी में रहने दें। ऐसा करने से आपके कोट की गंदगी निकल जाएगी और आपका कोट साफ हो जाएगा। (कपड़ों से इंक के दाग हटाने के टिप्स)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:घर पर इस तरह धोएं डिजाइनर सूट, नहीं होंगे खराब
कोट को धोने के बाद इसे एक तौलिया में लपेट लें। इसके बाद तौलिया को अच्छे से निचोड़ लें। ऐसा आपको इसलिए करना चाहिए ताकि कोट से नमी को सोखने में मदद मिलती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको तौलिया और कोट को ज्यादा जोर से निचोड़ना नहीं चाहिए। इससे आपका वुलेन कोट खराब हो सकता है। वुलेन कोट से पानी निचोड़ने के बाद आपको एक सूखे टावल के ऊपर कोट को रखकर सूखाना चाहिए। (बेस्टलॉन्ड्री टिप्स जानें)
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिक पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।