How To Remove Lint From Winter Clothes Permanently: मार्च का महीना शुरू हो चुका है। अब मौसम पहले से कम ठंडा है। बहुत से लोग स्वेटर्स और जैकेट छोड़कर हाफ टीशर्ट में आ चुके हैं। ऐसे में अब सर्दियों के कपड़ों को पैक करने का टाइम आ चुका है। होली के बाद से भयंकर गर्मी पड़ना शुरू हो जाती है। ऐसे में अधिकतर घरों में विंटर वियर की पैकिंग का काम शुरू हो चुका है। वहीं, इन्हें रखने से पहले इनकी सफाई बहुत जरूरी होती है। ऐसे में इस पर लगे रोएं भी हटाना बहुत जरूरी है। अगर इन्हें बेड में पैक करने से पहले ना हटाया जाए, तो अगले साल तक वही कपड़े बेकार और पुराने से लगने लगते हैं।
अगर आपके नए स्वेटर्स पर भी रोएं पड़ गए हैं और आप उन्हें बेड में पैक करने जा रहे हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल हैक की मदद लेनी चाहिए। इस हैक की मदद से आप फ्री में बिना कोई पैसा खर्च किए ही सारे लिंट हटा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से लिंट रिमूवर भी नहीं खरीदना होगा। 10 रुपए वाली एक चीज की मदद से सभी रोएं आराम से हट जाएंगे। आइए जानें, स्वेटर से रोएं कैसे हटाएं?
स्क्रबर वाला जुगाड़ आएगा काम
सोशल मीडिया पर इन दिनों रोएं हटाने वाला एक देसी और सस्ता जुगाड़ काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रिक की मदद से आपका मुश्किलों भरा काम आसानी से निपट जाएगा। इसके लिए आपको बर्तन धोने वाले एक स्क्रबर की जरूरत होगी। स्क्रबर का साइड वाला पार्ट हल्का खुरदरा होना चाहिए। इसके खुरदरे हिस्से को स्वेटर के रोएं वाले हिस्से पर रखें और रगड़ें। इससे सारे रोएं स्क्रबर पर चिपक जाएंगे। जहां भी रोएं हैं, उन हिस्सों पर इस ट्रिक को दोहराएं।
इन तरीकों से हटाएं रोएं
- स्क्रबर वाली ट्रिक के अलावा आप बेलन पर टेप लगाने वाले हैक से भी रोएं हटा सकते हैं। इसके लिए बेलन पर टेप चिपकाएं और उसे रोएं पर रगड़ें।
- ऊनी कपड़ों पर जहां भी रोएं हैं, वहां बालों वाली कंघी मारें। जिस तरह से आप बालों को कंघी करते हैं, उसी तरह। इससे भी रोएं साफ होंगे।
- रेजर की मदद से भी आप आसानी से कपड़ों के रोएं दूर कर सकते हैं। ये बहुत ही आसान ट्रिक है।
- आप चाहें, तो शेविंग ब्लेड से सीधे भी रोएं दूर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों