Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बारिश में कपड़ों पर लग गई है Fungus तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

    बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है, जिस कारण जगह-जगह पर Fungus लग लगते हैं। ऐसे में अगर आपके कपड़े पर फंगस लग जाए, तो उसे हटाने के लिए ये ट्रिक्स ट्राई करें। 
    author-profile
    Updated at - 2022-07-16,11:10 IST
    Next
    Article
    ways to remove fungus from clothes

    कई बार आपके महंगे से महंगे कपड़े भी फंगस लगने की वजह से खराब हो जाते हैं। ऐसा ज्यादातर बारिश के दिनों में होता है, जब नमी की वजह से कपड़ों पर फंगस लग जाते हैं। ये फंगस आपके कपड़ों को पूरी तरह से खराब कर देते हैं। ऐसे में अगर बारिश के मौसम में आपके कपड़ों पर भी फफूंदी लग गई है, तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप फंगस को हटा सकते हैं। 

    आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान हैक्स के बारे में बताएंगे जो कपड़ों पर लगे फंगस को हटाने में कारगर साबित होंगे।

    नींबू और नमक से हटाए फंगस

    fungus from clothes in rainy season

    सफाई के लिए नींबू बड़े ही काम की चीज होती है। इसकी मदद से मुश्किल से मुश्किल दाग हटाए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके कपड़े पर फंगस लग जाए तो नींबू के इस्तेमाल से वो साफ हो जाएगा।

    फंगस हटाने का तरीका

    • कपड़े से फंगस हटाने के लिए सबसे पहले नींबू और नमक घोल तैयार करें।
    • जिस जगह पर कपड़े में फंगस लगी है, उस जगह पर इस घोल को डालकर कपड़े को कुछ देर ऐसे ही रख दें। 
    • आखिर में फंगस को रगड़कर साफ करें और नॉर्मल पानी से धो लें।

    सिरके की मदद से हटाए फंगस के दाग

    how to remove fungus from clothes in rainy season

    सफेद सिरका हर घर में आसानी से मिल जाता है। आप चाहें तो उसकी मदद से जिद्दी से जिद्दी दागों को हटा सकते हैं।

    दाग हटाने का तरीका

    • आधा बाल्टी पानी में एक कप सफेद सिरका डालें। 
    • अब 2 घंटे कपड़े डुबो कर रखें और साबुन या वाशिंग पाउडर से धो डालें।
    • वाशिंग मशीन में भी पाउडर के साथ सिरका मिलाया जा सकता है।

    बेकिंग सोडा से हटाए फंगस

    फंगस के दाग हटाने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा को गीले कपड़े के फफूंद वाली जगह पर डाल दें। 20-25 मिनट तक लगा रहने दें। वाशिंग पाउडर डाल कर ब्रश से साफ करके धो दें।

    गर्म पानी से करें कपड़े की धुलाई

    How Do You Get Fungus Out of Clothes

    बारिश के मौसम में अगर आप अपने कपड़ों को फंगस से बचाना चाहते हैं। तो बारिश के दिनों में हमेशा कपड़े धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

    इसे भी पढ़ें- सिर्फ 10 रुपए में चमक जाएगा बाथरूम, जानें सबसे आसान क्लीनिंग हैक्स

    बोरेक्स पाउडर से धोएं कपड़े

    बोरेक्स पाउडर एक तरह का केमिकल है, जिसकी मदद से कपड़ों पर लगे फंगस साफ किए जा सकते हैं। इस पाउडर को आप डिटर्जेंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

    तो ये कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से कपड़ों पर लगे फंगस के दाग रिमूव किए जा सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी हैक्स के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ।

    Image Credit- freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi