How to remove fevistick from fingers: कांच हो या प्लास्टिक या फिर चीनी मिट्टी से बने कप। इनके टूटने पर आमतौर पर हम सभी फेवीक्विक की मदद से इसे आपस में जोड़ने का काम करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्कूल प्रोजेक्ट में मिले असाइनमेंट मॉडल को चिपकाने के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे चीजों को जोड़ने में काफी आसानी होती है। अब ऐसे में एक समस्या जो सभी को होती है, वह है फेवीक्विक का उंगलियों पर चिपकना। एक बार अगर गलती से फेवीक्विक हाथ में लग जाए, तो यह हटने का नाम नहीं लेता है। अगर कड़ी मशक्कत के बाद निकल भी जाए, तो साथ में कई बार तो खाल यानी स्किन तक निकल आती है। इसे निकालने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। अगर आपकी उंगलियां भी फेवीक्विक लगने से आपस में चिपक गई है और निकलने का नाम नहीं ले रहा है, तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे ही कारगर ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानें क्या हैं वह चीजें-
अगर आपके हाथ में फेवीक्विक लग गया है और आसानी से निकल नहीं रहा है, तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक कारगर तरीका है, नीचे जानें कैसे करें यूज-
इसे भी पढ़ें- टेबल से नहीं छूट रहा इंक का दाग,फॉलो करें ये टिप्स
फेवीक्विक के बॉन्ड से अपनी उंगलियों को निकालने के लिए जैतून, नारियल या फिर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें तरीका-
उंगली पर लगे फेवीक्विक को हटाने के लिए आप गर्म पानी और साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल गर्म पानी और साबुन के टुकड़े की जरूरत पड़ेगी।
अगर ग्लू अभी-अभी लगा है या बहुत ज्यादा नहीं चिपका है, तो यह तरीका कारगर साबित हो सकता है।
अगर आप बिना झंझट या ज्यादा मेहनत के फेवीक्विक से उंगली को निकालना चाहती हैं, तो नमक और सिरका का घोल एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए आपको केवल 2 चीजों की जरूरत होगी।
एक कटोरी में 1 चम्मच नमक में थोड़ा-सा सिरका मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को चिपकी हुई जगह पर लगाएं और 1-2 मिनट तक हल्के हाथ से रगड़ें।
कुछ ही देर में आपकी उंगली बिना किसी मशक्कत के आसानी से निकल जाएंगी।
फेवीक्विक को हटाने के लिए आप मेकअप बॉक्स में रखे नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कॉटन की जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- फेवरेट जींस पर लग गया है तेल का दाग? केवल 2 रुपये वाले इस हैक से करें साफ, नहीं रहेगा एक भी निशान
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।