herzindagi
Fevikwik removal methods

उंगलियों में लग गया फेवीक्विक? घंटों की मशक्कत के बाद नहीं रहा छूट, इन 5 ट्रिक्स से जाएगा निकल

Fevi stick Removing tips: क्या आपके हाथ या उंगली में गलती से फेवीक्विक लग गया है। अगर हां, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में बताए गए 5 तरीके से आप इसे चुटकी में इससे छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल घर में मौजूद चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 12:46 IST

How to remove fevistick from fingers: कांच हो या प्लास्टिक या फिर चीनी मिट्टी से बने कप। इनके टूटने पर आमतौर पर हम सभी फेवीक्विक की मदद से इसे आपस में जोड़ने का काम करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्कूल प्रोजेक्ट में मिले असाइनमेंट   मॉडल को चिपकाने के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे चीजों को जोड़ने में काफी आसानी होती है। अब ऐसे में एक समस्या जो सभी को होती है, वह है फेवीक्विक का उंगलियों पर चिपकना। एक बार अगर गलती से फेवीक्विक हाथ में लग जाए, तो यह हटने का नाम नहीं लेता है। अगर कड़ी मशक्कत के बाद निकल भी जाए, तो साथ में कई बार तो खाल यानी स्किन तक निकल आती है। इसे निकालने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। अगर आपकी उंगलियां भी फेवीक्विक लगने से आपस में चिपक गई है और निकलने का नाम नहीं ले रहा है, तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे ही कारगर ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानें क्या हैं वह चीजें-

नींबू के रस से हटाए हाथ में चिपका फेवीक्विक

how to remove glue from fingers with lemon juice

अगर आपके हाथ में फेवीक्विक लग गया है और आसानी से निकल नहीं रहा है, तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक कारगर तरीका है, नीचे जानें कैसे करें यूज-

इसे भी पढ़ें-  टेबल से नहीं छूट रहा इंक का दाग,फॉलो करें ये टिप्स 

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले एक कटोरी में नींबू का रस लें।
  • अब चिपकी हुई जगह को उसमें 5-7 मिनट तक डुबोकर रखें।
  • इसके बाद मुलायम टूथब्रश या कपड़े से उस जगह को धीरे-धीरे रगड़ें।
  • ऐसा करके आप ग्लू से अपनी उंगलियों को आसानी से निकाल पाएंगी।

नारियल, जैतून या फिर पेट्रोलियम जेली वाला तरीका

coconut oil hack for Fevikwik removal

फेवीक्विक के बॉन्ड से अपनी उंगलियों को निकालने के लिए जैतून, नारियल या फिर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें तरीका-

कैसे करें इस्तेमाल?

  • नारियल तेल या जैतून ( जो आपके पास मौजूद हो) लें।
  • अब इसे उस जगह पर लगाएं, जहां पर फेवीक्विक लगा है।
  • 5-10 मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें। जब ग्लू नरम होने लगे, तो उसे धीरे-धीरे रोल करते हुए या रगड़कर निकाल दें।

गर्म और साबुन वाला पानी हटाएं ग्लू का चिपचिपापन

How to remove sticky adhesive from fingers

उंगली पर लगे फेवीक्विक को हटाने के लिए आप गर्म पानी और साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल गर्म पानी और साबुन के टुकड़े की जरूरत पड़ेगी।

कैसे करें इस्तेमाल?

अगर ग्लू अभी-अभी लगा है या बहुत ज्यादा नहीं चिपका है, तो यह तरीका कारगर साबित हो सकता है।

  • एक कटोरे में गरम पानी लें। ध्यान रखें पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो।
  • इसके बाद इसमें कोई भी डिश सोप या हैंड सोप मिला लें।
  • मिक्स करने के बाद इसमें चिपकी हुई उंगलियों को उसमें 5-10 मिनट तक भिगोकर रखें।
  • बीच-बीच में हल्के-से उंगलियों को अलग करने की कोशिश करें और धीरे-धीरे रगड़ें।
  • इस तरह से आप आसानी से उंगली को निकाल सकती हैं।

नमक और सिरका का घोल करेगा काम

salt hack to tremove glue from fingers

अगर आप बिना झंझट या ज्यादा मेहनत के फेवीक्विक से उंगली को निकालना चाहती हैं, तो नमक और सिरका का घोल एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए आपको केवल 2 चीजों की जरूरत होगी।

कैसे करें इस्तेमाल

एक कटोरी में 1 चम्मच नमक में थोड़ा-सा सिरका मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को चिपकी हुई जगह पर लगाएं और 1-2 मिनट तक हल्के हाथ से रगड़ें।
कुछ ही देर में आपकी उंगली बिना किसी मशक्कत के आसानी से निकल जाएंगी।

नेल पेंट रिमूवर का करें इस्तेमाल

how to remove dried feviquick from fingers

फेवीक्विक को हटाने के लिए आप मेकअप बॉक्स में रखे नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कॉटन की जरूरत पड़ेगी।  

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इसके लिए थोड़ा-सा नेल पेंट रिमूवर को रुई पर डालकर गिला करें।
  • अब इसे ग्लू वाली जगह पर 3-4 मिनट तक हल्का-हल्का रगड़ें।
  • ग्लू कुछ देर में नरम होकर छूट जाएगा।

इसे भी पढ़ें- फेवरेट जींस पर लग गया है तेल का दाग? केवल 2 रुपये वाले इस हैक से करें साफ, नहीं रहेगा एक भी निशान

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
उंगुली पर लगे फेवीक्विक को कैसे निकालें?
फेवीक्विक से चिपकी उंगली को निकालने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें।
क्या नमक से फेवीक्विक से चिपकी उंगुली को छुड़ा सकते हैं?
जी हां, नमक से फेवीक्विक से चिपकी उंगुली को अलग कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।