बच्चों को घर से स्कूल ले जाने या फिर स्कूल से घर लाने के लिए कई माता-पिता अपनी कार से ही जाते हैं। बच्चे जब स्कूल जाते या आते हैं या फिर कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो आइसक्रीम या चॉकलेट खाने का जिद्द ज़रूर करते हैं। माता-पिता चॉकलेट खरीदकर दे भी देते हैं। लेकिन कई बार चॉकलेट खाते समय सीट पर दाग भी लगा देते हैं। सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों से भी सीट पर चॉकलेट के दाग लग जाते हैं जो बाद में निकलने का नाम नहीं लेते हैं।
ऐसे में अगर कार की सीट में बच्चों ने चॉकलेट के दाग लगा दिए हैं और उसे हटाने में आपको परेशानी हो रही हैं तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से दाग की सफाई करते हैं। आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में।
सिरके का उपयोग सिर्फ खाना बनाने या फिर किचन की सफाई में ही नहीं बल्कि कार की सीट में लगे चॉकलेट के दाग को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। जी हां, अगर बच्चे ने सीट पर आइसक्रीम या चॉकलेट के दाग लगा दिए हैं तो उस दाग को हटाने के लिए आप तीन से चार चम्मच सिरके की मदद से आसानी से हटा सकते हैं। दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:कूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए आसान टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम
यह विडियो भी देखें
कार की सीट से चॉकलेट या फिर आइसक्रीम के दाग को आसानी से हटाने के लिए ड्रायर शीट भी एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही देर में दाग को हटा सकते हैं। अगर घर में ड्रायर शीट नहीं है तो आप बाज़ार से भी खरीद सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दाग वाली जगह पर पानी की कुछ बूंद को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद ड्रायर शीट से दाग वाले हिस्से पर धीरे-धीरे रगड़े। आप देखेंगे कि सीट से दाग निकल चुके हैं। ड्रायर शीट के स्थान पर आप नेल पेंट रिमूवर टिश्यू पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चॉकलेट के दाग को चंद मिनटों में हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमाल से सीट में लगे किसी अन्य दाग को भी आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि, इसके इस्तेमाल को लेकर आपको सावधान रहने की ज़रूरत है, क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक ज्वलनशील पदार्थ है। ऐसे में इसके इस्तेमाल के दौरान हाथों में ग्लव्स पहना न भूलें। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में इन्वर्टर का ऐसे रखें ख्याल, बैटरी भी नहीं होगी जल्दी ख़राब
अन्य सीट के मुकाबले लेदर की सीट से किसी भी दाग को निकालने में परेशानी होती है। क्योंकि लेदर की सीट पर किसी तरल पदार्थ को डालकर साफ नहीं करते हैं। इससे सीट ख़राब हो सकती है। ऐसे में लेदर की सीट से चॉकलेट के निशान हटाने के लिए आपको अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है।
लेदर की सीट से चॉकलेट के निशान को हटाने के लिए आप नेल पेंट रिमूवर टिश्यू पेपर या फिर ड्रायर शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अल्कोहल भी चॉकलेट के निशान को हटाने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,saneidea.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।