Z- Plant Care Tips: वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपने घर को सजाने के लिए रियल स्टिक प्लांट्स का इस्तेमाल करते हैं। प्लांट्स घर को हरा-भरा रखने के साथ पॉजिटिव एनर्जी प्रदान करते हैं। नेचर में कई प्लांट्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल लोग इंडोर और आउटडोर प्लांट के रूप में करते हैं। अगर बात करें कॉमन प्लांट की तो उस में से जेड प्लांट एक है जो हमें आसानी से देखने को मिल जाता है।
अगर आपने भी अपने बगीचे में जेड प्लांट लगा रखा है और गर्मी में इसे सूखने से बचाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप जेड प्लांट को गर्मी में सूखने से बचा सकती हैं।
जेड प्लांट की गर्मी में ऐसे करें केयर (How to Grow Jade Plant)
कई बार हमारे बगीचे में कई ऐसे प्लांट्स होते हैं जिनकी देखभाल करने की कुछ खास जरूरत नहीं होती है। ऐसे में हम इन प्लांट्स का कुछ खास ध्यान नहीं रखते हैं जिसकी वजह से वह कुछ समय में सूख या खराब हो जाते हैं। जेड प्लांट्स एक ऐसा प्लांट है जिसे हफ्ते-दस दिन में एक बार केयर करने से ये अच्छे से ग्रो करता है। चलिए जानते हैं कि इन प्लांट्स की केयर कैसे कर सकते हैं।
अधिक पानी की जरूरत नहीं
जेड प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए प्लांट में गलत तरीके से पानी न डालें। अधिक पानी देने की वजह से जेड प्लांट की पत्तियां सड़ जाती हैं। ऐसे में आप जब भी पौधों में पानी डालें उस समय यह चेक कर लें कि गमले में पहले से पानी न हो।
इसे भी पढ़ें-अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब
तापमान का रखें ध्यान
अगर आपने अपने घर में जेड प्लांट लगा रखा है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि वहां तापमान कितना है। जेड प्लांट 50 से 55 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में रखें।
कम धूप में भी करता है ग्रो
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इस पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं है। अगर आपके घर में धूप आने का सोर्स नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जेड प्लांट को आप हल्की धूप वाली जगह पर भी रख सकती हैं।
समय पर करें कटिंग
अगर आप अपने पौधे को अच्छे से ग्रो करना चाहती है तो इसके लिए समय-समय पर उसकी कटाई-छटाई करना बेहद जरूरी है। ऐसा कर आप जेड प्लांट को हरा-भरा रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- कड़ी धूप में भी हरे-भरे रहेंगे पौधे, घर के बगीचे में लगाएं ये 5 एवरग्रीन प्लांट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों