गर्मी आ गई है। इस दौरान आपके बगीचे को खास देखभाल की जरूरत पड़ सकती है। तेज धूप और पानी की कमी के पौधे अक्सर खराब होने लगते हैं। इसके अलावा, कई लोगों के पास समय की कमी भी होती है, जिसके कारण वो पौधों की अच्छी केयर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में, जरूरत है कि आप अपने गार्डन में वैसे ही पौधे लगाएं, जो कड़ी धूप में हरे-भरे रहें और इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत न पड़े। इसी के साथ आइए हम आपको कुछ ऐसे ही 5 एवरग्रीन प्लांट्स के बारे में बताते हैं, जिससे आपकी बगिये में गर्मियों में भी हरियाली छाई रहेगी।
फिकस माइक्रोकार्पा के पौधे घने और छोटे-छोटे पत्ते वाले होते हैं, जो गर्मियों की तेज धूप को भी सहन करने में सक्षम होते हैं। यही नहीं, गर्मी के दिनों में इन पौधों से फल भी आते हैं, जिसे पक्षी खाना पसंद भी करते हैं। यह सजावटी पौधे के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, आप इस पौधे को अपनी बालकनी या फिर गार्डन में भी लगा सकती हैं।
जेड प्लांट एक ऐसा खूबसूरत पत्तेदार पौधा है, जिसे अगर आप गर्मी में दो से तीन दिनों तक पानी नहीं भी देंगे, तो यह आसानी से जीवित रहता है। जेड प्लांट की खास बात यह है कि यह गर्मी की तपिश को बड़े आसानी से बर्दाश्त कर लेता है। इसे आप इंडोर और आउटडोर दोनों प्लांट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
लेमन साइट्रस गर्मी के मौसम में सर्वाइव करने वाला एक खूबसूरत पौधा है। यह पूरे समर सीजन में हरा-भरा रहता है। हालांकि, इसमें नमी की भी आवश्यकता होती है। इसलिए लेमन साइट्रस को ऐसे जगह पर लगाएं जहां पर धूप के साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में मिल सके।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में पौधों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स
वीपिंग फिग भी पूरी तरह से समर प्लांट है, जो गर्मी के दिनों में भी एकदम हरा-भरा रहता है। जानकारी के लिए बता दें इसे फाइकस बेंजामिना और पुकर के नाम से भी जाना जाता है। वीपिंग पौधा आकार में छोटा होता है, इसलिए इस पौधे को आप अपने बालकनी में भी लगा सकते हैं। इसके पत्ते दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं, जो आपकी बालकनी की शोभा बढ़ाने में भी आपकी मदद करते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये मिनी इंडोर प्लांट्स
गर्मियों के दिनों में क्रिसमस ट्री को भी आप अपनी बालकनी या घर के बाहर लगा सकती हैं। इसे सिंबल ऑफ प्रोटेक्शन भी माना जाता है। क्रिसमस ट्री की अच्छी बात यह है कि इसे भी बहुत अधिक केयर या मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे भी पढ़ें- घर में इन जगहों पर सजा सकते हैं इंडोर प्लांट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।