बड़े शहरों में अक्सर गंदे पानी की समस्या ज्यादा रहती है। बड़े-बड़े कारखानों के कारण होने वाले प्रदूषण से पानी भी गंदा रहता है। ऐसे में पानी का फिल्टर उसे साफ करने का काम करता है। यही वह डिवाइस है जो रोजाना के पीने के पानी को साफ करके बीमारियों से बचाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो चीज पानी को साफ करती है, वो खुद कितनी साफ है?
अक्सर हम वॉटर फिल्टर को महीनों तक साफ नहीं करते और इसका असर सीधे पानी की क्वालिटी पर पड़ता है। धीरे-धीरे उसमें गंदगी या बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं, जो न सिर्फ पानी के स्वाद को बिगाड़ते हैं बल्कि हमारे शरीर पर भी असर डालते हैं।
वॉटर फिल्टर की सफाई एक झंझट भरा काम लग सकता है, लेकिन कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप इसे आसान बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे असरदार ट्रिक्स, जो आपके वॉटर फिल्टर को बिना ज्यादा मेहनत के बिल्कुल नया जैसा चमका देंगे।
अधिकतर लोग फिल्टर की बाहरी सफाई को ही सफाई समझते हैं, लेकिन असली गंदगी तो अंदर होती है। वाइट विनेगर एक नेचुरल और इको-फ्रेंडली क्लीनर है जिससे फिल्टर की गंध को खत्म किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पानी के फिल्टर में जम रहा है कूड़ा? इन तरीकों से करें साफ
सेंधा नमक में मौजूद मिनरल्स और ग्रैन्युल्स फिल्टर के अंदर जमी चूने की परत (को हटाने में मदद करते हैं, जो TDS (डिजॉल्व होने वाले सॉलिड्स जिन्हें Total Dissolve Solids कहते हैं) हाई होने पर अक्सर बनती है।
बड़े ब्रश या कपड़े अक्सर फिल्टर के कोनों और संकरे हिस्सों तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में पुराना टूथब्रश सबसे असरदार टूल बन सकता है।
यह टॉर्च उन जगहों की सफाई कर देती है, जहां सामान्य ब्रश या पानी नहीं पहुंच पाता। बिना किसी कैमिकल के 99% तक कीटाणु खत्म होते हैं। सिलिका जेल नमी सोखने में सक्षम होती है। यह फिल्टर के अंदर बनने वाली सीलन या ह्यूमिडिटी को नियंत्रित करती है, जिससे फंगस या बदबू नहीं बनती।
इसे भी पढ़ें: घर पर आसानी से बनाएं पानी साफ करने की मशीन, खर्चा महज 40 रुपए
Water Filter एक बार खरीद लेने के बाद भूल जाने वाला प्रोडक्ट नहीं है। उसकी सर्विसिंग और देखभाल शुद्ध पानी के लिए जरूरी है। इन टिप्स को आजमाएं और अपनी सेहत का ख्याल रखें।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।