How to increase flowering in rose plants naturally: बगीचे में फूल ना हो, तो वह अधूरा-सा लगता है। होम गार्डन में गुलाब के पौधे लगे हों, तो उनकी शोभा बढ़ जाती है। फूलों से लगा गुलाब का पौधा बहुत ही खूबसूरत लगता है। कुछ लोगों को गार्डन में गुलाब लगाने का इतना शौक होता है कि वो कई तरह की वैरायटी के गुलाब अपने कलेक्शन में शामिल करते हैं। गुलाब के पौधे को केयर की बहुत जरूरत होती है। कई बार पौधे की खूब देखभाल करने के बाद भी उसमें फूल ही नहीं आते।
अगर पौधे की देखभाल करते हुए, कुछ गलतियां हो जाएं, तो उसकी ग्रोथ ही रुक जाती है। गुलाब के पौधे में कई बार कुछ गलतियां की वजह से फूल ही आना बंद हो जाते हैं। ऐसी ही 1 गलती है, जो बहुत से लोग करते हैं। इसकी वजह से गुलाब के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और उनमें फूल भी आना बंद हो जाते हैं। आइए जानें, गुलाब के पौधे की ग्रोथ क्यों रुक जाती है?
यह भी देखें-सूख रहे गुलाब के पौधे में भी जान डाल सकता है यह ट्रीक, माली ने बताया फिटकरी वाला सीक्रेट तरीका
इस गलती से रूक जाती है ग्रोथ
गार्डनर को हमेशा ध्यान देना चाहिए कि उसके पौधे के ग्राफ्टेड एरिया में अगर कोई दूसरी ग्रोथ हो रही है, तो उसे हटा दें। इस तरह की ग्रोथ को जंगली गुलाब या सकर कहा जाता है। ये पौधे की सारी एनर्जी को सोख लेते हैं। इन्हीं की वजह से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। इनकी वजह से पौधा कमजोर होने लगता है। ऐसे में इनके पनपते ही इन्हें हटा दें।
ग्राफ्टिंग क्या होती है?
गुलाब का पौधा ग्राफ्टिंग तकनीक से लगाया जाता है। ग्राफ्टिंग से तैयार किए गए गुलाब के पौधे का खास ख्याल रखना पड़ता है। ग्राफ्टिंग का मतलब होता है कि एक ही पौधे में कई क्वालिटी के पौधों को जोड़ा जाता है। जिस जगह से सारे पौधे जुड़ते हैं, उसे ही ग्राफ्टेड एरिया कहा जाता है। इंग्लिश गुलाब का इसी ट्रिक से उगाया जाता है। इसी ग्राफ्टिंग से जुड़ी एक गलती के कारण ही पौधे की ग्रोथ रुक जाती है।
मुरझाए फूलों को हटा दें
गुलाब के पौधे में जैसे ही कोई फूल सूख जाता है, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। इससे ग्रोथ पर असर पड़ता है। वहीं, अगर आपके पौधे में फूल कम आते हैं, तो आपको उसकी हार्ड प्रूनिंग करनी चाहिए। हार्ड प्रूनिंग से पौधे में अच्छी ग्रोथ शुरू हो जाती है।
यह भी देखें- गुलाब के पौधों के लिए इन 4 तरीकों से बनाएं खाद, खिल उठेंगे फूल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों