घर की बालकनी या छत पर हरे-भरे और खिले पौधे देखकर दिल-दिमाग खुश हो जाता है। फूल वाले पौधों के साथ इन दिनों साग-सब्जियों के पौधे भी घर के गार्डन में लगाने का ट्रेंड है। वहीं, जब साग-सब्जी के पौधे लगाने की बात आती है तो लोग सबसे पहले धनिया और पुदीना का पौधा लगाते हैं। पुदीना किचन में तो इस्तेमाल होता ही है, साथ ही इसकी ठंडी तासीर और खुशबू भी लोगों को खूब पसंद आती है। पुदीना लगाना तो बेहद आसान है, लेकिन कई बार इसके पौधे में छोटी-छोटी कमजोर पत्तियां निकलने लगती हैं।
पुदीना एक ऐसा पौधा है जिसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन थोड़ी-सी केयर और सही समय पर खाद देने से यह घना और हरी-भरी पत्तियों से लद सकता है। अगर आपके भी पुदीना के पौधे में छोटी-छोटी पत्तियां आ रही हैं तो यहां हम एक ऐसी लिक्विड खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पौधा हरा-भरा और घना भी हो सकता है। लेकिन, इस खाद का इस्तेमाल करने से पहले अपने पौधे की नेचर पहचान लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर आपका पौधा ही छोटी पत्तियां देने वाला है तो किसी भी खाद का इस्तेमाल करने से उसके पत्तों का साइज बड़ा होना मुश्किल है। वहीं, अगर आपका पुदीना का पौधा पहले बड़ी पत्तियां देता था लेकिन कुछ समय से वह छोटी-छोटी पत्तियां दे रहा है, तो लिक्विड खाद आपकी मदद कर सकता है।
पुदीना के पौधे के लिए केले के छिलके और गुड़ से खाद बनाई जा सकती है। दरअसल, केले के छिलकों में पोटैशियम और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो पत्तियों को घना और मजबूत बना सकता है। वहीं, गुड़ ऐसे माइक्रोब्स को एक्टिव करता है जिससे मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी हो सकती है। साथ ही यह पुदीना को तेजी से ग्रो करने में मदद कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं केले के छिलकों और गुड़ से बने नेचुरल फर्टिलाइजर का पुदीना के पौधे में किस तरह से इस्तेमाल करना है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: आप जानती हैं पौधों की जड़ों में चावल का पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर डालने से क्या होता है?
पुदीना के पौधे के लिए लिक्विड खाद बनाने के लिए सबसे पहले 2 केले के छिलके लें। अब इन केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक बोतल में एक लीटर पानी लें और उसमें केले के छिलके डाल दें। इसके साथ ही 1 चम्मच गुड़ पीसकर डाल दें। गुड़ डालने के बाद बोतल को बंद करके अच्छे से मिक्स करें और इस मिक्सचर को 3 से 4 दिन किसी छाया वाली जगह पर रख दें। जब केले के छिलकों और गुड़ के मिक्सचर से हल्की-सी फर्मेंटेशन की खुशबू आने लगे तब इसका पुदीना के पौधे में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, इस लिक्विड खाद का डायरेक्ट पौधे में इस्तेमाल न करें।
केले के छिलकों और गुड़ से बनी लिक्विड खाद का एक भाग और 3 भाग पानी में मिलाएं। अब इसे पुदीना के पौधे में डालें। इस लिक्विड खाद को पुदीना के पौधे की जड़ में 15 से 20 दिन के गैप में डालें। ऐसा इसलिए, क्योंकि रोजाना खाद देने से पौधा खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगाना है लौंग का पौधा? एक आलू कर सकता है मदद, जानें कैसे
केले के छिलके और गुड़ के अलावा पुदीना के पौधे को हरा-भरा बनाने में चाय की पत्ती और प्याज के छिलके भी आपकी मदद कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप चाय की पत्ती के साथ केले के छिलके मिलाकर भी नेचुरल हेल्दी फर्टिलाइजर तैयार कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।