herzindagi
ways to make your home eco friendly in hindi

इन सिंपल टिप्स को अपनाकर घर को बनाएं इको-फ्रेंडली

अगर आप एक सस्टेनेबल जिंदगी जीना चाहती हैं, तो इसकी शुरुआत आपको अपने घर से करनी होगी। चलिए हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर को इको-फ्रेंडली बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-21, 14:19 IST

हर रोज हम घर में ऐसी कई चीजों का यूज करते हैं जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है लेकिन अगर आप अपने घर को इको-फ्रेंडली बनाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं और सस्टेनेबल जिंदगी जी सकती हैं। 

1)केमिकल का यूज साफ-सफाई के लिए न करें 

आपको घर की साफ-सफाई के लिए केमिकल युक्त क्लीनर का यूज नहीं करना चाहिए। ये हानिकारक केमिकल्स जो क्लीनर में मौजूद होते हैं, इसके कारण पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है। जितना हो सके प्राकृतिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें। आप फलों और सब्जियों के छिलके का उपयोग करके एक होममेड क्लीनर तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा, आप किचन वेस्ट को फेंकने की जगह कंपोस्ट भी बना सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Eco friendly बनने के लिए फॉलो करें श्रद्धा कपूर के ये Tips और Hacks

2)प्लास्टिक का उपयोग कम करें 

tips to make your home eco friendly

आपको प्लास्टिक का उपयोग बहुत अधिक नहीं करना चाहिए। पर्यावरण को प्लास्टिक के कारण बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है। आप अगर प्लास्टिक के बर्तन का भी उपयोग करती हैं, तो उसकी जगह इको-फ्रेंडली कप, चम्मच, कटोरी आदि का उपयोग करें। इसके अलावा, आपको एलईडी बल्ब यूज करना चाहिए, क्योंकि भले ही आम बल्ब की तुलना में एलईडी लाइट महंगी पड़ती है, लेकिन यह लाइट कम बिजली का इस्तेमाल करती है। बिजली की खपत कम हो, इसलिए आपको एलईडी लाइट का ही यूज करना चाहिए। 

3)कंपोस्ट बिन बनाएं 

आपको घर पर एक कंपोस्ट बिन बनाना चाहिए। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें। आप बचे हुए भोजन को कंपोस्ट बिन में बदल सकती हैं। इसके अलावा, आप गार्डन को भी इको-फ्रेंडली बना सकती हैं। आप गार्डन में सोलर लाइट्स लगवा सकती है। एक बार इन्हें इंस्टॉल करने के बाद सोलर पावर लाइट्स बिजली की खपत व लागत को कम करते हैं। इन लाइट्स के इस्तेमाल से गार्डन को पर्याप्त रोशनी के साथ इको-फ्रेंडली लुक दे सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-घर के भारी भरकम बिजली के बिल से कैसे बचें, बिजली की बचत के लिए जानें ये 11 टिप्‍स और ट्रिक्स

आप इन टिप्स की मदद से अपने घर को इको-फ्रेंडली बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

 

Image Credit- instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।