अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में छोटी-छोटी चीजों का बदलाव लाती हैं, तो पर्यावरण को भी इसका लाभ मिलेगा। अपने अपने बेडरूम को अगर आप इको-फ्रेंडली बनाना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ सिंपल टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो करके अपने घर को इको-फ्रेंडली बना सकती हैं और घर की खूबसूरती को भी बढ़ा सकती हैं।
आप अपने रूम में छोटे-छोटे प्लांट्स रखकर कमरे को वायु प्रदूषण से बचा सकती हैं। इसके अलावा आप बेडरूम में कुछ फ्लावर पॉट भी रख सकती हैं और कमरे को सजाने के लिए प्लास्टिक की चीजों की जगह कागज के डेकोरेटिव सामान रख सकती हैं।
आपको अपना कमरा ऐसे सामानों से डेकोरेट करना चाहिए जो आप दोबारा यूज कर पाओं। इसके अलावा सजावटी स्टोरेज का उपयोग करें। कई बार तो हम कमरे में इतना सामान भर देते हैं जिससे कमरा भरा हुआ सा दिखता है और जिसके कारण घुटन सी भी महसूस होती है। ऐसे में बहुत जरूरी होता है ठीक से बेडरूम की सजावट करना लेकिन इसके लिए आपको हैवी डेकोरेटिव आइटम खरीदने की जरूरत नहीं है आप नेचर फ्रेंडली चीजों से भी कमरे को डेकोरेट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- बेडरूम को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स
बहुत अधिक लाइट्स बेडरूम में लगाने की जगह कुछ कैंडल्स का भी उपयोग करें। इससे आपके कमरे को यूनिक लुक तो मिलेगा ही साथ ही बिजली की भी बचत होगी। इसके अलावा आप कमरे की दीवारों में भी आप सुंदर तरीके से जगह बना सकते हैं और सामान रखने के लिए छोटी-छोटी अलमारी बनवा सकती हैं। इससे आपको अलग से लकड़ी की अलमारी नहीं खरीदनी पड़ेगी और आपका कमरा भी इको-फ्रेंडली बनेगा।
इसे भी पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
इन टिप्स को फॉलो करके आप बेडरूम को इको-फ्रेंडली बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।