शैम्पू की खाली पड़ी बोतल से घर पर ऐसे तैयार करें धूपबत्ती स्टैंड

हम सभी बाजर से अलग-अलग शैम्पू की बोतल खरीद कर लाते हैं। जैसे ही शैम्पू खत्म होता है उसे कचरे के ढेर में फेंकते हुए। आपको बता दें इसकी मदद से आप बिना पैसा खर्च किए कमाल का सामान बना सकती हैं।

 
easy way to make stand with dhoopbatti stand

हम सभी के घरों एक नहीं कई ऐसे सामान आते हैं जो प्लास्टिक के डिब्बे में आते हैं। फिर चाहे बात करें फूड आइटम, क्लीनिंग और स्किन केयर प्रोडक्ट आज के समय ये सारे प्रोडक्ट प्लास्टिक के डिब्बे में आता है। सामान खत्म होने के बाद हम सभी इन डिब्बों को यूजलेस समझकर कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इन डिब्बों का दोबारा और सही से इस्तेमाल कर घर की काफी यूजफुल सामान को क्रिएट कर सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप बेकार पड़े शैम्पू की बोतल से रिक्रिएट कर सकते हैं।

होम डेकोर से लेकर पूजा स्थान पर इस्तेमाल होने वाले स्टैंड से लेकर डेकोरेशन आइटम्स को बाजार से खरीदना पसंद करते हैं। ये सामान देखने में जितने सुंदर होते हैं उनकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है। मंदिर में भगवान की प्रतिमा व मूर्ति के सामने दीया और धूपबत्ती जलाने के लिए स्टैंड की जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि आप सुंदर और यूनिक धूप बत्ती स्टैंड को खाली डिब्बे से तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

स्मोक धूपबत्ती स्टैंड बनाने का आसान तरीका

Shampoo bottle reuse

जरूरी सामान

  • शैम्पू की बोतल (जो आपके पास मौजूद है)
  • थर्माकोल
  • क्ले
  • फेविकोल
  • पेंट
  • ब्रश
  • दपती
  • छोटे पत्थर
  • छोटे प्लास्टिक का फूल और पत्ती
  • मिट्टी का खिलौने वाला नन्हा घड़ा

स्टैंड बनाने का तरीका

Shampoo bottle make dhoopbatti stand

  • स्मोक धूप स्टैंड बनाने के लिए सबसे पहले बोतल के एक तरफ के ऊपरी हिस्से को काट लें।
  • काटने के बाद ऊपर के हिस्से को काटकर वहां पर कैप लगाएं। इसके अलावा अंदर लगी पाइप को निकाल दें।
  • अब थर्माकोल को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर बोतल के अंदर के हिस्से पर वॉल स्टैंड जैसा चिपकाएं।
  • चिपकाने के बाद इसे कुछ देर सूखने दें। अब क्ले की मदद से छोटी चादर ,उसका थोड़ा सा किनारा नली की तरह बनाकर थर्माकोल के ऊपर रखकर ब्रश की मदद से अच्छे से चिपकाएं।
  • इसके बाद छोटे-छोटे पत्थर को डिब्बे के नीचे वाले हिस्से में ग्लू की मदद से चिपका दें।
  • अब सफेद पेंट की मदद से पत्थर और डिब्बे को पेंट कर दें।
  • पेंट के सूखने के बाद ब्राउन और ब्लैक कलर को मिक्स करके अंदर के हिस्से पर कलर करें।
  • अब एक दपती लेकर उसके गोल व चौकोर टुकड़े करके डिब्बे के बाहर चिपका दें।
  • इसके बाद ब्राउन पेंट करके उसे सेट होने के लिए दो से तीन घंटे के लिए छोड़ दें।
  • एक स्पंज लेकर बाहर के हिस्से पर हल्का-हल्का टैप करें।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद आप अपने हिसाब से इसे सजा सकती हैं।
  • अगर नहीं तो आप छोटे- छोटे प्लास्टिक के फूल और पत्ती को लगाकर पत्थर के ऊपर मिट्टी का छोटा सा बर्तन या घड़ा दें।
  • इस तरह से आप बिना अधिक पैसा खर्च किए घर पर डिमांडिंग और यूनिक स्मोकी धूप स्टैंड बनाकर तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- शैम्पू की खाली बोतल को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP