herzindagi
image

हेयर फॉल हो या ऑयली स्कैल्प, अपने हेयर टाइप के अनुसार खुद घर पर बनाएं शैम्पू

बालों की केयर करने के लिए शैम्पू करना बेहद जरूरी होता है। लेकिन आपको अपने हेयर टाइप को ध्यान रखते हुए घर पर ही शैम्पू बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-25, 12:30 IST

जब भी हेयर केयर की बात होती है तो उसका सबसे पहला व जरूरी स्टेप होता है क्लींजिंग। बालों की सफाई के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद पैराबेन्स आपके बालों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचा सकते हैं। यही वजह है कि खुद घर पर ही हेयर केयर प्रोडक्ट्स जैसे शैम्पू आदि बनाने की सलाह दी जाती है। लेकिन यहां आपको यह भी समझने की जरूरत है कि अगर आप घर पर शैम्पू बना रही हैं तो यह जरूरी नहीं है कि वह आपके बालों को फायदा ही पहुंचाए।

जिस तरह हर किसी की स्किन अलग होती है और हम अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी तरह घर पर शैम्पू बनाते समय भी अपने हेयर टाइप व उसकी जरूरतों का खास ख्याल रखें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको हेयर टाइप के अनुसार शैम्पू बनाने के तरीकों के बारे में बता रही हैं-

रूखे बालों व स्कैल्प के लिए होममेड शैम्पू

Shampoo (2)

अगर आपके बाल और स्कैल्प में रूखापन है तो आपको ऐसा शैम्पू बनाना चाहिए, जो मॉइश्चराइजिंग भी हो, जिससे आपकी स्कैल्प को क्लीनिंग के साथ-साथ रूखे बालों को नमी भी मिल सके। ऐसे में आप नारियल दूध और एलोवेरा का इस्तेमाल करें। यह दोनों इंग्रीडिएंट्स आपके रूखे बालों को गहराई से पोषण देंगे।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप नारियल दूध
  • ⅓ कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्मच बादाम तेल या ऑलिव ऑयल
  • 2-3 बूंदें लैवेंडर का तेल

रूखे बालों व स्कैल्प के लिए होममेड शैम्पू कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को मिक्स कर लें।
  • अब इसे एक बोतल में भर लें और फ्रिज में रख लें।
  • आप तैयार शैम्पू को 7-10 दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसे सबसे पहले स्कैल्प और बालों में लगाएं और फिर हल्के हाथ से मसाज करो।
  • इसे करीबन 2-3 मिनट रहने दो और फिर धो लो।

इसे भी पढ़ें: रूखे-सूखे बालों की करें छुट्टी, आजमाएं ये होममेड नारियल पानी और एलोवेरा हेयर रिंस

हेयर फॉल के लिए होममेड शैम्पू

Shampoo problem

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं तो आपको प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट की ज़रूरत होती है। ऐसे में आप आंवला और गुड़हल की मदद से शैम्पू बनाएं। यह शैम्पू आपके बालों की जड़ों को मज़बूत करने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाएगा।

आवश्यक सामग्री-

  • 4-5 गुड़हल के फूल
  • 1 बड़ा चम्मच सूखा आंवला पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच रीठा
  • 2 कप पानी

हेयर फॉल के लिए होममेड शैम्पू कैसे बनाएं-

  • होममेड शैम्पू बनाने के लिए पहले सभी सामग्री को 10 मिनट उबालो।
  • अब इसे ठंडा करके पीस लो और छान लो।
  • आप इस शैम्पू को एक दिन छोड़कर लगाओ।

इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक टिका रहेगा हेयर कलर, अपनाएं ये ट्रिक्स

ऑयली स्कैल्प के लिए होममेड शैम्पू

Shampoo (3)

अगर आपकी ऑयली स्कैल्प है तो आपको चिपचिपाहट और डैंड्रफ की समस्या का सामना काफी करना पड़ता होगा। ऐसे में आप नीम और पुदीना की मदद से शैम्पू बनाएं। यह आपकी स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और गंदगी को दूर करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 10 नीम की पत्तियां
  • 10 पुदीने की पत्तियां
  • 2 बड़े चम्मच रीठा (रातभर भिगोया हुआ)
  • 1 बड़ा चम्मच शिकाकाई (रातभर भिगोया हुआ)
  • 2 कप पानी

ऑयली स्कैल्प के लिए होममेड शैम्पू कैसे बनाएं-

  • शैम्पू बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीज़ों को 10 मिनट तक उबालो।
  • अब इसे ठंडा होने दें और फिर पीसकर छान लें।
  • आपका ऑयली स्कैल्प के लिए हर्बल शैम्पू बनकर तैयार है।
  • आप इसे हफ्ते में 3 बार लगाओ।
  • अगर आपको स्कैल्प बहुत चिपचिपा लग रहा है तो इस शैम्पू का इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।