Low Budget Terrace Ideas: आज के समय अधिकतर लोग गार्डनिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन घर में स्पेस न होने के कारण घर में प्लांट्स नहीं लगा पाते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को पूरे घर के बजाय एक जगह पर प्लांट लगाना पसंद होता है ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े। अगर आप अपने घर की छत को सजाने को कुछ अलग रूप देना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके।
कई बार हम सभी बिना छत, दीवार को चेक किए उस पर प्लांट्स लगा देते हैं जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप जब भी छत को डेकोरेट या फिर प्लांट लगाए तो उससे पहले रूफ स्लैब को चेक करें। छत को मिट्टी, गमले, वॉटरप्रूफिंग और पौधे रखने के लिए मजबूत करें। ऐसा करने से आपको अपने टेरेस का ले आउट समझ आ जाएगा।
छत को वाटरप्रूफ बनाने के लिए पेंट का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप आसानी से प्लांट को फर्श पर रख पाएगी या पानी गिरने पर परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें-सूखे हुए अपराजिता के पौधे को हरा करने के लिए करें ये काम
छत को बगीचे में कन्वर्ट करने के लिए हैंगिंग प्लांट, स्टैंड आदि का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप कम जगह में भी पौधों को सही से रख पाएंगी।
अक्सर लोग बगीचे में बैठना पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने टेरेस पर प्लांट के बीच में टेबल और चेयर रखें। इस तरह से आप अपने बगीचे को और बेहतर डेकोरेट कर पाएंगी। (Roof top बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान)
यह विडियो भी देखें
शो-पीस प्लांट के अलावा आप फ्लावर वाले पौधों का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप अपने मनपसंद सीजनल प्लांट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप अपने बगीचे को और सुंदर बनाने के लिए वर्टिकल प्लांट्स लगा सकती हैं। इसके साथ ही टेरेस पर कलरफुल लाइट्स लगाएं।
इसे भी पढ़ें-किस तरह के पौधों में सबसे ज्यादा आते हैं फूल, गार्डन में लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 प्लांट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।