
आज के समय में हर कोई घर से बाहर रह रहा है। पढ़ाई हो या नाैकरी, हर किसी को अपने घर से दूर जाना ही पड़ता हैं। कुछ हॉस्टल में रहते हैं तो कुछ पीजी या रेंट के कमरे में शिफ्ट हो जाते हैं। इस दौरान आपके कई फ्रेंड्स बनते हैं। पीजी की बात करें ताे यहां की लाइफ ही एकदम मजेदार हो जाती है। रूममेट के साथ चिल करना, पार्टी करना, सब कुछ होता है। एक रूममेट ही है, जो आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहती है।
ऐसे में जब रूममेट का बर्थडे आता है, तो आपको भी उनके लिए कुछ खास करना चाहिए। आप उनके लिए छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान कर सकती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आप रूममेट का बर्थडे कैसे स्पेशल बना सकती हैं। आइए जानते हैं-
पीजी में बर्थडे सेलिब्रेशन का असली मजा रात 12 बजे वाला सरप्राइज ही होता है। कमरे की लाइट बंद करें, छोटी-सी कैंडल या फेयरी लाइट जला दें और सब मिलकर 'हैप्पी बर्थडे' गाएं। अगर केक नहीं मिल पाया तो बिस्किट, ब्रेड या चॉकलेट से भी छोटा केक बना सकती हैं। ये तरीका आपकी रूम मेट को जरूर से पसंद आएगा।
-1764911582704.jpg)
इसे भी पढ़ें: Winter Birthday Fashion: बर्थडे गर्ल के लिए बेस्ट हैं ये 5 विंटर वियर, सर्दियों में दिखेंगी ब्यूटीफुल
कम बजट में भी कमरे को डेकोरेट करना बहुत आसान है। कलर्ड पेपर से DIY बंटिंग, छोटे बैलून, फेयरी लाइट, पोस्टर या फोटो प्रिंट करके लगा सकती हैं। चाहें तो रूममेट की सबसे फनी और क्यूट फोटोज का वॉल कॉर्नर भी बनाएं। इससे सरप्राइज और भी पर्सनल लगेगा।
एक ग्लास जार या बॉक्स लें और उसमें छोटे-छोटे नोट्स डाल दें। हर नोट पर रूममेट से जुड़ा कोई प्यारा मैसेज, फनी मोमेंट या तारीफ लिखें। ये तोहफा वो सालों तक संभालकर रख सकती हैं।
पीजी में खाना मिलना आम बात है। अगर आप भी पीजी में रहती हैं, तो जानती होंगी कि वहां का खाना बिल्कुल भी टेस्टी नहीं होता है। ऐसे में बर्थडे पर अपने हाथों से कुछ स्पेशल बनाना अलग खुशी देता है। आप कोई आसान डिजर्ट बना सकती हैं।
-1764911593536.jpg)
रूममेट्स और दोस्तों को बुलाकर छोटी-सी पार्टी भी कर सकती हैं। म्यूजिक लगा लें, गेम खेलें जैसे Dumb Charades, Rapid Fire, Truth or Dare। ज्यादा शोर न करें ताकि वॉर्डन या दूसरे रूममेट्स को दिक्कत न हो, लेकिन हंसी और मजाक से माहौल जरूर बन जाएगा।
छोटी थीम भी रख सकती हैं। जैसे- पिंक नाइट, पजामा पार्टी, कॉलेज मेमोरी या बचपन की कोई थीम आप देख सकती हैं। सब एक जैसी फोटो लें, आउटफिट मैच करें और इंस्टा के लिए क्यूट पिक्चर्स क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर दिन बनाएं खूबसूरत
पीजी में बर्थडे सेलिब्रेशन बड़े बजट से नहीं, आपके प्यार और क्रिएटिविटी से खास बनता है। थोड़ा समय निकालकर सरप्राइज तैयार करें, रूममेट को प्यार से तैयार केक काटने दें, साथ बातें करें। ये छोटी यादें आगे चलकर सबसे कीमती बनती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।