herzindagi
easy tips to sharara from old saree

पुरानी साड़ी से आसानी से बनाएं स्टाइलिश शरारा, जानिए कैसे

अगर आपके पास ऐसी साड़ी रखी है, जिसे आप पहनती नहीं हैं लेकिन वह नई है, तो आप उसका स्टाइलिश शरारा बना सकती हैं, कैसे आइए जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-01-11, 20:31 IST

महिलाएं साड़ी पहनने की इतनी शौकीन होती हैं कि उन्हें रोज़-रोज़ नई साड़ी चाहिए होती है। इसलिए महिलाएं बाजार से नई-नई साड़ियां खरीदती रहती हैं और पहनती हैं। ऐसे में कई साड़ियां ऐसी भी होती हैं, जो नई तो होती हैं लेकिन महिलाओं के वार्डरोब में ऐसी ही रखी रह जाती हैं। क्योंकि महिलाएं अक्सर उन साड़ियों को प्राथमिकता देती हैं, जो लेटेस्ट या फैशन ट्रेंड का हिस्सा होती हैंं। अगर आपके पास भी कुछ ऐसी ही साड़ियों का कलेक्शन है, जिसे आप पहनती तो नहीं हैं लेकिन वह बिल्कुल नई जैसी हैं। तो आपको बता दें कि आप इन साड़ियों का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप घर पर अपनी पुरानी साड़ी से एक खूबसूरत और स्टाइलिश शरारा बना सकती हैं। जी हां, इस शरारा को आप किसी भी कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप साड़ी से बना शरारा शादियों में किसी ड्रेस के ऊपर भी कैरी कर सकती हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप आप घर पर शरारा कैसे बना सकती हैं।

आवश्यक सामान

शरारा बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

  • पुरानी साड़ी
  • सिलाई
  • मशीन
  • चौक
  • कैंची
  • धागा

स्टेप-1

saree

शरारा बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी साड़ी का चुनाव करना होगा, जिससे आप शरारा बनाना चाहती हैं। लेकिन आप साड़ी का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी का कपड़ा अच्छा और डिजाइनर हो। क्योंकि अगर आपकी साड़ी अच्छी होगी, तो शरारे की फिनिशिंग भी अच्छी आएगी। (इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्‍लेट्स) साथ ही, आप इसे कई दिनों तक आसानी से पहन भी सकती हैं। इसके अलावा, आप साड़ी की लेंथ का भी ध्यान रखें क्योंकि जितनी साड़ी लंबी होगी आपका शरारा इतना ही अच्छा दिखेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-सिल्‍क की पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के टिप्स जानें

स्टेप-2

साड़ी को सिलेक्ट करने के बाद, अब आप उसपर शरारा बनाने के लिए साड़ी पर निशान लगाएं। निशान लगाने के लिए, आप साड़ी के पल्लू का चुनाव शरारे के नीचे का हिस्सा बनाने के लिए कर सकती हैं। क्योंकि साड़ी के सिंपल हिस्से से आप शरारे की बेल्ट भी निकल सकती हैं। इसके लिए, आप साड़ी के पल्लू को दो हिस्सों में फोल्ड कर लें और उसपर अपनी लंबाई के हिसाब से निशान लगा लें। अगर आपको शरारा थोड़ा घेर का चाहिए, तो आप निशान उसी हिसाब से लगा सकती हैं। शरारे के नीचे के हिस्से को निकालने के बाद आप अपनी बेल्ट भी निकाल लें।

स्टेप-3

saree style

जब आप अपनी साड़ी के पल्लू को अपने शरारे की लंबाई के हिसाब से मार्क कर लें, तो अब आप साड़ी की कटिंग करना शुरू कर दें। (शरारा सूट में गार्जियस दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो) कटिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाए हैं, आप उससे थोड़ी जगह छोड़ कर ही साड़ी की कटिंग करें। क्योंकि कई बार निशान साइज के हिसाब से ठीक नहीं लग पाते हैं और कपड़ा कम पड़ सकता है।

स्टेप-4

inside

इस सभी स्टेप्स के बाद, अब आपको अपने शरारे की सिलाई करनी है। शरारे की सिलाई करने के लिए, सबसे पहले आप सारे टुकड़ों को अलग-अलग करें और बेल्ट वाले हिस्से को ऊपर नीचे रखें और सिल लें। फिर नीचे के हिस्से में आप साड़ी के कटे हुए बॉर्डर के किनारों को नीचे रखें और ऊपर के हिस्से के बेल्ट के नीचे के हिस्से में जोड़ दें। (बेल्ट लगाकर साड़ी से लेकर ड्रेस को बनाएं स्टाइलिश) फिर छोटी-छोटी चुने दें और सिलाई मशीन की मदद से सिलाई कर लें। बस हो गया आपका स्टाइलिश शरारा तैयार, इसे और खूबसूरत लुक देने के लिए आप बेल भी लगा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी लहरिया साड़ी को 5 तरह से करें इस्तेमाल

उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप कैसे पुरानी साड़ी से शरारा बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Google)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।