herzindagi

सिल्‍क की पुरानी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के टिप्स जानें

बाजार में आपको एक से बढ़कर एक फैशनेबल साड़ियां मिल जाएंगी, मगर सिल्क की साड़ी का क्रेज आज भी महिलाओं में कम नहीं हुआ है। सिल्&zwj;की की साड़ियों में भी कई बदलाव देखे जा रहे हैं, जिनके सामने महिलाओं को वॉर्डरोब में रखी पुरानी बनारसी, चंदेरी या साउथ इंडियन सिल्क साड़ियां&nbsp; आउट ऑफ फैशन लगने लगी हैं।&nbsp; जाहिर है, नए फैशन के सामने ओल्&zwj;ड फैशन वाली सिल्&zwj;क साड़ी पहनने में थोड़ी झिझक तो लगती ही है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी को कुछ फैशन टिप्स अपना कर स्&zwj;टाइलिश लुक दे सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी पुरानी सिल्&zwj;क साड़ी को भी नया अंदाज दे सकती हैं।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/old-bandhani-saree-reuse-ideas-article-182730" target="_blank">पुरानी बांधनी साड़ी को इस तरह से करें रीयूज</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 13 Sep 2021, 10:09 IST

फैशनेबल ज्वेलरी पहने

Create Image :

आप अपनी पुरानी सिल्‍क साड़ी को नया लुक देने के लिए आजकल के चलन वाली कोई फैशनेबल ज्वेलरी पहन सकती हैं। आपको बाजार में ज्वेलरी की बहुत अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। आप चाहें तो साड़ी के कलर से मैच करती हुई स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं। 

पल्लू ड्रेपिंग पर दें ध्‍यान

Create Image :

आपकी पुरानी सिल्क साड़ी का पल्लू खूबसूरत है, तो उसे जरूर फ्लॉन्‍ट करें। इसके लिए ओपन फॉल स्टाइल के अलावा सीधा पल्लू या फिर गुजराती अंदाज में साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।

उम्मीद है कि अब आप भी इन टिप्‍स को पढ़ने के बाद अपनी वॉर्डरोब से पुरानी सिल्क की साड़ी को बाहर निकालेंगी और उसे स्टाइलिश अंदाज में पहन कर सभी को चौंका देंगी। ये फैशन टिप्‍स आपको पसंद आए हों, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहने

Create Image :

आजकल ब्रालेट ब्लाउज का फैशन काफी ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज सिल्‍क साड़ी की मैचिंग के हों, यह जरूरी नहीं है। लेकिन आप साड़ी के साथ ब्लैक, गोल्डन, व्हाइट या सिल्वर कलर का ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जो आपको बाजार से रेडीमेड मिल सकता है। ऐसा करने से भी आपकी साड़ी को नया लुक मिल जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें: Style Tips: इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्‍लेट्स

हैवी चोकर सेट के साथ पहने

Create Image :

अगर आपकी सिल्‍क साड़ी काफी हैवी है, तो उसे नया अंदाज देने के लिए हैवी चोकर सेट कैरी करें। बाजार में आपको चोकर सेट में कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी। जाहिर है, इस तरह की साड़ी आप किसी वेडिंग फंक्शन या फिर फेस्टिवल में ही पहनेंगी। इसके साथ आप मैचिंग पोटली बैग भी कैरी कर सकती हैं। 

प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहनें

Create Image :

इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रिंटेड ब्लाउज के साथ लाइट वेट सिल्‍क साड़ी पहनी है। अगर आपकी दादी या मम्मी की कोई पुरानी सिल्‍क साड़ी रखी हुई है, तो उसे नया अंदाज देने के लिए आप भी कंगना के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहने

Create Image :

सिल्‍क साड़ी बेशक कितनी भी पुरानी हो, अगर उसे डिजाइनर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया जाए, तो उसमें नयापन आ ही जाता है। इस तस्‍वीर में काजोल ने भी हाई नेक वी-कॉलर ब्लाउज के साथ सिल्‍क साड़ी पहनी है। अपनी पुरानी सिल्क साड़ी में इस तरह के बदलाव के साथ आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं। 

क्रॉप जैकेट के साथ पहने

Create Image :

आप अपनी पुरानी सिल्‍क साड़ी को नया अंदाज देने के लिए मैचिंग की क्रॉप जैकेट, श्रग या फिर केप भी बनवा सकती हैं। आजकल ये तीनों ही फैशन में हैं। 

साड़ी के साथ कमरबंद पहने

Create Image :

अगर आप किसी त्योहार या फिर वेडिंग फंक्शन में अपनी पुरानी सिल्‍क साड़ी पहनने जा रही हैं, तो एक सुंदर सा कमरबंद पहन कर आप अपने लुक को और भी बेहतर बना सकती हैं। 

प्लेन सिल्क साड़ी को यूं करें स्‍टाइल

Create Image :

पहले के जमाने में सिल्‍क साड़ी पर बहुत अधिक काम नहीं होता था। इस तरह की साड़ी अब बहुत ही मुश्किल से मिल पाती हैं। अगर आपके पास ऐसी साड़ी है, तो उसे आप मोतियों के सुंदर हार और चोकर से स्टाइल कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में दीपिका पादुकोण भी इसी अंदाज में नजर आ रही हैं।  

पैंट साड़ी लुक दें

Create Image :

इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने कांजीवरम सिल्क साड़ी को पैंट साड़ी लुक देने के लिए स्‍टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया है। आप अपनी पुरानी सिल्‍क साड़ी को अलग अंदाज में ड्रेप करके भी डीसेंट लुक पा सकती हैं।