herzindagi
tips for money plant care

Money Plant Growing Tips: मनी प्लांट को घना और हरा-भरा रखने के लिए ऐसे रखें ध्यान

बहुत से लोग इनडोर गार्डनिंग में मनी प्लांट का पौधा लगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने घर पर इस प्लांट को लगाने का प्लान बना रहे हैं तो इस तरह से ख्याल रखें ।
Editorial
Updated:- 2024-01-23, 12:22 IST

Money Plant: मनी प्लांट का पौधा इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार का पौधा है। ऐसे में आप इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पर लगा सकते हैं। यह पौधे देखने में बेहद ही आकर्षक खूबसूरत लगते हैं। अगर आप अपने घर पर लगे मनी प्लांट को घना और हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो अपनाएं ये तरीके।

मनी प्लांट को घना बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स (How to make money plant bushy)

मनी प्लांट को तेज धूप से बचाएं

मनी प्लांट तो आप ग्रो बैग और गमले में आसानी से लगा सकते हैं। इस प्लांट को तेज धूप की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में इस प्लांट (कम स्पेस में बनाएं होम गार्डन) को किसी ऐसी जगह पर बिल्कुल न रखें जहां पर तेज धूप आती है। ज्यादा धूप में रखने की वजह प्लांट खराब हो जाता है।  

इसे भी पढ़ें-अदरक के पाउडर से इस तरह बनाएं कीड़ों को मारने वाला नेचुरल कीटनाशक स्प्रे

मनी प्लांट के लिए सही मिट्टी का रखे ध्यान

money plant

मनी प्लांट का पौधा लगाते समय मिट्टी अच्छे जल निकास वाली होनी चाहिए। अगर पौधों में पानी डालें तो वह रुके नहीं। मिट्टी को छानकर उसमें  वर्मीकम्पोस्ट, रसोई की खाद, गाय के गोबर की खाद, पत्तियों की खाद मिलाएं। खाद मिलाने के बाद उसमें नारियल का बुरादा यानी कोकोपीट मिलाएं। इसके साथ ही इसमें नदी की रेत मिलाएं। अगर मिट्टी रेतीली है तो उसमें रेत न मिलाएं। इसके अलावा पौधे को खराब होने से बचाने के लिए इसमें नीम पाउडर मिक्स करें।

मनी प्लांट को पानी की जरूरत

how to grow moneyplant

मनी प्लांट को घना और हरा-भरा रखने के लिए पानी का खास ख्याल रखें। मिट्टी (मिट्टी को हेल्दी रखने के लिए) को नमी की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही पत्तियों का भी खास ख्याल रखें। पत्तियों को पानी की मदद से साफ करें।

इसे भी पढ़ें- पौधों की नहीं हो रही है ग्रोथ? तो इस्तेमाल करें एप्सम साल्ट

मॉस स्टिक का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने प्लांट को घना बनाना चाहते हैं तो आप मॉस स्टिक की मदद ले सकती हैं। यह आपके प्लांट को घना बनाने में मदद करता है। 

यह विडियो भी देखें

मनी प्लांट की कटिंग

money plant cutting

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए समय-समय पर छटाई करना बेहद ही जरूरी है। इसके साथ ही प्लांट पर मौजूद पीली पत्ती और खराब पत्तियों की कटिंग करें। आप अपने पौधे की जितनी ज्यादा छटाई करेंगे इसकी ग्रोथ उतनी ही तेजी से होगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।