Gardening Tips: हमारे होम गार्डन में पौधे चाहे फूलों के हों या फिर डेकोरेटिव प्लांट्स जब हरे-भरे रहते हैं, तो उसे देखते ही मन प्रसन्न हो जाता है। वहीं, कई बार अथक प्रयासों के बाद भी पौधों के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं, जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। हालांकि, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। मौसम के बदलाव, न्यूट्रीशंस की कमी आदि के वजह से इनडोर या आउटडोर लगे हुए पौधों के पत्ते येलो होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस चीज से परेशान हो रही हैं तो आज हम आपकी परेशानी को कम कर सकते हैं। यहां हम आपको आपके प्लांट्स को हरा-भरा रखने के लिए जबरदस्त टिप्स बताएंगे, जिससे आपके गार्डन में फटाक से हरियाली छा जाएगी।
पौधों की पत्तियों के पीले होने के पीछे नाइट्रोजन पोषक तत्व जिम्मेदार होते हैं। दरअसल, इसकी कमी होने के कारण पत्ते पीले पड़ जाते हैं। अगर आपने होमगार्डनिंग करते समय मिट्टी में जैविक खाद या उर्वरक नहीं मिलाए या फिर प्लांटेशन के बाद कभी अपने पौधों को पोषक तत्व नहीं दिए हों तो जाहिर सी बात है कि पौधों के पत्ते पीले पड़ जाएंगे। अच्छी बात ये है कि इससे छुटकारा पाने और अपने गार्डन में हरियाली लाने के लिए आप मिट्टी में पुरानी सड़ी हुई गोबर को खाद की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, आप मिट्टी में नाइट्रोजन रिच फर्टिलाइजर, जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट (गोबर से बने खाद का उपयोग) को भी मिला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इनडोर प्लांट्स के लिए बेस्ट होते हैं ये फर्टिलाइजर
प्लांट्स की पत्तियों के पीलेपन को ठीक करने के लिए जरुरी है कि उसकी प्रकृति के आधार पर उसे धूप मिले। जरुरत से ज्यादा धूप या सनलाइट की कमी के कारण भी कई बार पौधे ग्रीन से येलो होने लगते हैं। इसलिए इनडोर या आउटडोर की आवश्यकताओं को नजर में रखते हुए उसे धूप दिखाएं।
इसे भी पढ़ें- Winter Gardening Care: सर्दियों में इस तरह रखें तुलसी का ख्याल, कड़कती ठंड में भी नहीं सूखेंगे पौधे
यह विडियो भी देखें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- https://www.surveymonkey.com/r/Jagran_News_Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।