Old Almirah Makeover: अपनी पुरानी वुडन अलमारी को इन तरीकों से दे सकती हैं न्यू लुक, दिखेगी एकदम नई  

Old Wooden Almirah Makeover Tips: पुरानी अलमारी को नया लुक देने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिना पैसे खर्च किए ही कई तरह से वुडन अलमारी को न्यू लुक दे सकती हैं। 

 
old wooden almirah makeover ways

कई बार ऐसा होता है कि पुरानी अलमारी घर के एक कोने में पड़ी रहती है और घर का कोई भी सदस्य उसका यूज नहीं करता है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पुरानी अलमारी को नया लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे पुरानी अलमारी बहुत खूबसूरत नजर आएगी और आपका यूज कर पाएंगी।

1)पुरानी वुडन अलमारी की ऐसे करें सजावट

how to make old wooden almirah look new

पुरानी वुडन अलमारी को न्यू लुक देने के लिए आपको बस पेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको एक डिजाइन सेलेक्ट करनी होगा और फिर आपको वुड पेंट की मदद से अलमारी को पेंट करना होगा। इसके लिए आपको एक डिजाइन सेलेक्ट करनी बोगा और पिर आप किसी मार्कर से अलमारी पर वह डिजाइन बनाएं फिर आपको पुरानी वुडन अलमारी के अंदर या बाहर वाले भाग में डिजाइन बनानी होगी।

इसके अलावा आप कुछ पेपर्स की मदद से कुछ यूनिक कटिंग करके डिजाइन करनी होगी और फिर पुरानी वुडन अलमारी में आप इन्हें फेविस्टिक की मदद से पेस्ट कर सकती हैं। इससे आपकी वुडन अलमारी को न्यू लुक मिल सकता है।

2)पुरानी वुडन अलमारी पर लगाएं ऐसे वॉलपेपर

old wooden almirah new look

आप पुरानी वुडन अलमारी पर डिफरेंट तरह के वॉलपेपर भी लगा सकती हैं। वॉलपेपर खरीदने के लिए आपको किसी मार्केट में जाने की जरूरत नहीं है। अलमारी के लिए आप घर में एक व्हाइट शीट ले सकती हैं और फिर उसमें कोई सुंदर सी डिजाइन बना सकती हैं और उसे सजा सकती हैं। इसके बाद आप यह वॉलपेपर को अलमारी पर चिपका सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इन स्टेप बाय स्टेप तरीकों से अपने वार्डरोब को करें आर्गेनाइज

3)यूनिक तरह से ऐसे सजाएं पुरानी वुडन अलमारी

पुरानी वुडन अलमारी को न्यू लुक देने के लिए आपको 3 से चार लेस लेनी होगी और अलमारी के बॉर्डर पर लगानी होगी। इसके बाद आपको बीच के स्पेस में किसी साड़ी को अलग डिजाइन में कट करके अलमारी पर लगाना होगा। इसके लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:मिरर की मदद से घर को कुछ इस तरह दें एक ब्यूटीफुल लुक

इन तरीकों से वुडन अलमारी बहुत सुंदर और यूनिक लगेगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik/indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP