पिछले कुछ वक्त में घर व ऑफिस में वॉलपेपर लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। यह वॉलपेपर इंस्टेंट आपके घर के लुक को चेंज करते हैं। वॉलपेपर की बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण ही आज के समय में वॉलपेपर के कलर, पैटर्न व डिजाइन के अनगिनत ऑप्शन अवेलेबल हैं। जब हम ऑनलाइन व ऑफलाइन वॉलपेपर की रेंज देखते हैं तो ऐसे में मन में काफी दुविधा होती है और किसी एक कलर, डिजाइन व पैटर्न को सलेक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है।
हो सकता है कि आप भी ऐसी ही किसी कशमकश में हों। लेकिन अगर आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करती हैं तो इससे आपके लिए सही वॉलपेपर का सलेक्शन करना काफी आसान हो जाएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके एक परफेक्ट वॉलपेपर सलेक्ट किया जा सकता है-
जब आप वॉलपेपर को सलेक्ट कर रही हैं तो ऐसे में आप अपने स्पेस के अनुसार ही उसे सलेक्ट करें। मसलन, बड़े प्रिंट्स अधिक ड्रामेटिक नजर आते हैं और इसलिए स्पेशियस प्लेस के लिए एकदम सही माने जाते हैं। वहीं स्मॉल स्केल प्रिंट सटल इफेक्ट देते हैं।
ऐसे में यह अन्य पैटर्न के साथ आसानी से मिक्स हो जाते हैं। इस तरह के स्मॉल स्केल प्रिंट को आप अपनी किचन से लेकर बेडरूम तक किसी भी स्पेस के लिए आसानी से सलेक्ट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर की दीवारों पर इस तरह खुद से लगाएं वॉलपेपर
अगर आप किसी नए प्रिंट को लेकर दुविधा में हैं या फिर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप किस प्रिंट को सलेक्ट करें तो ऐसे में कुछ एवरग्रीन प्रिंट्स को चुना जा सकता है। मसलन, स्ट्राइप्ड या नेचर इंस्पायर्ड डिजाइन कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होते हैं। ये आपके घर को एक टाइमलेस इफेक्ट देते हैं, इसलिए अगर आप एक सेफ ऑप्शन चुनना चाहती हैं तो इन्हें सलेक्ट करें।
यह विडियो भी देखें
आज के समय में मार्केट में कई तरह के वॉलपेपर अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें से किसी एक का चयन करने से पहले आपको अपने घर के फर्श, फर्नीचर, पर्दे व वॉल्स आदि के कलर पैलेट पर विचार करना चाहिए। जब आप इन पर फोकस करती हैं, तो ऐसे में आपके लिए एक सही वॉलपेपर का चयन करना काफी आसान हो जाता है।
कई बार हम अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए वॉलपेपर लगाना चाहते हैं। लेकिन इससे पहले आपको रिसाव को अवश्य चेक करना चाहिए। अगर यह टपकता है, तो आपको वॉलपेपर नहीं लगाना चाहिए। इसकी जगह सस्ते पेंट टेक्सचर या मार्बल का इस्तेमाल करें। आप टाइल्स का भी उपयोग कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मोबाइल वॉलपेपर से जुड़े वास्तु टिप्स
वॉलपेपर चुनने से पहले बजट को सेट करना भी बेहद आवश्यक है। इससे आपके लिए सही वॉलपेपर को सलेक्ट करना आसान होगा। बता दें कि वॉलपेपर की लागत 60 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होती है और 1500 रुपये प्रति वर्ग फुट तक जा सकती है। ऐसे में एक बार बजट तय करके आप आसानी से उसे छांट सकती हैं।
जब आप वॉलपेपर सलेक्ट कर रही हैं तो पहले यह देखें कि आप इसे कहां लगाने वाली हैं। उसके आधार पर ही आप वॉलपेपर चुनें। मसलन, अगर आप किचन में वॉलपेपर लगाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप वॉशेबल वॉलपेपर का इस्तेमाल करें क्योंकि इस पर आसानी से दाग लग सकते हैं।
तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने घर के लिए एक परफेक्ट वॉलपेपर का चयन करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।