घर के लिए वॉलपेपर सेलेक्ट करते समय इन पांच बातों पर दें ध्यान

अगर आप घर के लिए वॉलपेपर सिलेक्ट कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

how to select good wallpaper

पिछले कुछ वक्त में घर व ऑफिस में वॉलपेपर लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। यह वॉलपेपर इंस्टेंट आपके घर के लुक को चेंज करते हैं। वॉलपेपर की बढ़ती पॉपुलैरिटी के कारण ही आज के समय में वॉलपेपर के कलर, पैटर्न व डिजाइन के अनगिनत ऑप्शन अवेलेबल हैं। जब हम ऑनलाइन व ऑफलाइन वॉलपेपर की रेंज देखते हैं तो ऐसे में मन में काफी दुविधा होती है और किसी एक कलर, डिजाइन व पैटर्न को सलेक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है।

हो सकता है कि आप भी ऐसी ही किसी कशमकश में हों। लेकिन अगर आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करती हैं तो इससे आपके लिए सही वॉलपेपर का सलेक्शन करना काफी आसान हो जाएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके एक परफेक्ट वॉलपेपर सलेक्ट किया जा सकता है-

स्पेस के अनुसार सलेक्ट करें वॉलपेपर

wall paper selection

जब आप वॉलपेपर को सलेक्ट कर रही हैं तो ऐसे में आप अपने स्पेस के अनुसार ही उसे सलेक्ट करें। मसलन, बड़े प्रिंट्स अधिक ड्रामेटिक नजर आते हैं और इसलिए स्पेशियस प्लेस के लिए एकदम सही माने जाते हैं। वहीं स्मॉल स्केल प्रिंट सटल इफेक्ट देते हैं।

ऐसे में यह अन्य पैटर्न के साथ आसानी से मिक्स हो जाते हैं। इस तरह के स्मॉल स्केल प्रिंट को आप अपनी किचन से लेकर बेडरूम तक किसी भी स्पेस के लिए आसानी से सलेक्ट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर की दीवारों पर इस तरह खुद से लगाएं वॉलपेपर

एवरग्रीन प्रिंट को करें सलेक्ट

how to select wallpaper

अगर आप किसी नए प्रिंट को लेकर दुविधा में हैं या फिर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप किस प्रिंट को सलेक्ट करें तो ऐसे में कुछ एवरग्रीन प्रिंट्स को चुना जा सकता है। मसलन, स्ट्राइप्ड या नेचर इंस्पायर्ड डिजाइन कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होते हैं। ये आपके घर को एक टाइमलेस इफेक्ट देते हैं, इसलिए अगर आप एक सेफ ऑप्शन चुनना चाहती हैं तो इन्हें सलेक्ट करें।

कलर व होम इंटीरियर पर दें ध्यान

आज के समय में मार्केट में कई तरह के वॉलपेपर अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें से किसी एक का चयन करने से पहले आपको अपने घर के फर्श, फर्नीचर, पर्दे व वॉल्स आदि के कलर पैलेट पर विचार करना चाहिए। जब आप इन पर फोकस करती हैं, तो ऐसे में आपके लिए एक सही वॉलपेपर का चयन करना काफी आसान हो जाता है।

वॉलपेपर लगाएं या नहीं

wallpaper selection tips

कई बार हम अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए वॉलपेपर लगाना चाहते हैं। लेकिन इससे पहले आपको रिसाव को अवश्य चेक करना चाहिए। अगर यह टपकता है, तो आपको वॉलपेपर नहीं लगाना चाहिए। इसकी जगह सस्ते पेंट टेक्सचर या मार्बल का इस्तेमाल करें। आप टाइल्स का भी उपयोग कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मोबाइल वॉलपेपर से जुड़े वास्‍तु टिप्‍स

बजट को करें तय

वॉलपेपर चुनने से पहले बजट को सेट करना भी बेहद आवश्यक है। इससे आपके लिए सही वॉलपेपर को सलेक्ट करना आसान होगा। बता दें कि वॉलपेपर की लागत 60 रुपये प्रति वर्ग फुट से शुरू होती है और 1500 रुपये प्रति वर्ग फुट तक जा सकती है। ऐसे में एक बार बजट तय करके आप आसानी से उसे छांट सकती हैं।

वॉलपेपर टाइप पर करें फोकस

जब आप वॉलपेपर सलेक्ट कर रही हैं तो पहले यह देखें कि आप इसे कहां लगाने वाली हैं। उसके आधार पर ही आप वॉलपेपर चुनें। मसलन, अगर आप किचन में वॉलपेपर लगाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप वॉशेबल वॉलपेपर का इस्तेमाल करें क्योंकि इस पर आसानी से दाग लग सकते हैं।

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने घर के लिए एक परफेक्ट वॉलपेपर का चयन करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP