herzindagi
What recipe for homemade bug spray for plants

पौधों को नुकसान से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और आप पौधों पर कीटों के लगने से परेशान हैं।, तो इन प्राकृतिक कीटनाशकों के इस्तेमाल से आप पौधों को कीटों से बचा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 20:21 IST

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और आपके पौधे कीटों की वजह से खराब हो रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप बिना किसी रासायनिक कीटनाशक का इस्तेमाल किए अपने पौधों को कीटों से बचा सकते हैं। यह न सिर्फ आपके पौधों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, बल्कि यह आपके घर के वातावरण के लिए भी सही है।

यहां कुछ प्राकृतिक कीटनाशक बनाने की विधियां दी गई हैं

What can I mix with water to spray on plants

1. नीम का तेल

नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो कई प्रकार के कीटों को कंट्रोल करने में काफी प्रभावी है। नीम के तेल का घोल बनाने के लिए, 10 मिलीलीटर नीम तेल 1 लीटर पानी में मिलाएं। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें, खास तौर पर उन हिस्सों पर  जहां कीट दिखाई देते हैं।  इसके छिड़काव से कीट पौधों से दूर हो जाते हैं।  इसके इस्तेमाल से पौधों को उसपर  लगे फफूंद, कीटों और संक्रमणों से बचाया जा सकता है। इसके अलावा, एक छोटी-सी मिट्टी के बर्तन में नमक डालकर पानी से भरें और इस पानी को पौधों पर स्प्रे करें।

2. लहसुन का अर्क

लहसुन का अर्क कई किस्म के कीटों को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। लहसुन का अर्क बनाने के लिए, 100 ग्राम लहसुन को 1 लीटर पानी में उबाल लें। इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें, खास तौर पर उन हिस्सों पर जहां कीट दिखाई देते हैं। इसके अलावा, प्याज और लहसुन को पानी में बॉयल करें, फिर उसे ठंडा करके छान  लें। इस लिक्विड को पौधों पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें: इंडोर प्लांट्स को कीड़ों से बचाना है तो बनाएं ये 3 होममेड नेचुरल स्प्रे

What mix with water to spray on plants

3. मिर्च का अर्क

मिर्च का अर्क कई तरह के कीटों को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। मिर्च का अर्क बनाने के लिए, 50 ग्राम मिर्च को 1 लीटर पानी में उबाल लें। इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें, उन हिस्सों पर ज्यादा छिड़कें, जहां कीट दिखाई देते हैं। इसके अलावा, काली मिर्च स्प्रे का भी गार्डन में लगे पौधे पर कीटों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले 2 चम्मच काली मिर्च, डिश वॉश की 6 बूंदें और 1 गैलन पानी का घोल बनाएं और अपने पौधों पर स्प्रे करें। 

4. साबुन का पानी

साबुन का पानी कई प्रकार के कीटों को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। साबुन का पानी बनाने के लिए, 10 ग्राम साबुन को 1 लीटर पानी में मिलाएं। इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें। इसके अलावा, सूखे गुलदाउदी के फूलों से भी स्प्रे बनाया जा सकता है। इसका स्प्रे बनाने के लिए इसके पाउडर को पानी और डिश सोप के साथ मिला लें।

इसे भी पढ़ें: गार्डन की परेशानियों को चुटकी में दूर करता है यह 1 उपाय

mix with water to spray on plants

आखिर में जब ये तरीके कारगर साबित न हों, तो आप तंबाकू का घोल का इस्तेमाल करें। तंबाकू में मौजूद निकोटीन की वजह से कीटों की कई प्रजातियों को भगाने के साथ-साथ उन्हें मार सकता है। कीटों को नियंत्रित करने के लिए यह एक प्राकृतिक और सस्ता तरीका है।

इन प्राकृतिक कीटनाशकों का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरतें

  • इस्तेमाल करते समय हमेशा दस्ताने और चश्मा पहनें 
  • इन कीटनाशकों को तब न छिड़कें जब पौधों पर सीधी धूप पड़ रही हो। ।
  • कीटनाशकों को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें

इन प्राकृतिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करके आप अपने पौधों को कीटों से सुरक्षित रख सकते हैं और अपने बगीचे को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।