गर्मियां शुरु होने के साथ मच्छरों का भी आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शाम हो या हर वक्त मच्छरों की फौज देखने को मिल जाती है। इन मच्छरों की वजह से चैन से सोना भी दूभर हो जाता है। हमारे शरीर पर जगह-जगह काटने के बाद यह लाल रंग के दाने बना देते हैं जो कि देखने में काफी भद्दे लगते हैं। इसके अलावा मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां जैसे, डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया आदि होने का भी डर रहता है। ऐसे में हमें इनसे बचाव करना भी जरूरी होता है।
आजकल बाजारों में भी मच्छरों को भगाने के लिए कई तरह की चीजें आ रही हैं। जैसे- स्प्रे, इलैक्ट्रिक रेकिट, स्प्रे, कॉइल, लिक्विड कॉइल, अगरबत्ती, आदि, लेकिन कभी-कभी यह सभी उपाय बेकार साबित हो जाते हैं। इन मच्छरों के आतंक के लिए हर तरह की चीजें फैल हो जाती हैं। ऐसे में हम कुछ घरेलू उपायों का भी कभी सहारा ले लेते हैं ताकि मच्छरों का सफाया किया जा सके। आज हम आपको एक ऐसी ही घरेलू ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मच्छरों को भगा सकती हैं। जी हां आज हम आपको घर पर मॉस्किटो कॉइल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मच्छरों को गायब कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं किन चीजों से आप घर पर ही Mosquito coil बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: लो जी मिल गया मच्छर भगाने का सबसे आसान तरीका, बस प्याज और लौंग के साथ इन 3 चीजों का करना होगा इस्तेमाल
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: कमरे से लेकर आंगन तक में मच्छरों ने बैठना कर दिया है मुश्किल, इस एक पीली और हरी चीज से मिल सकती है राहत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।