herzindagi
Natural Mosquito Repellent

गर्मियां आते ही मच्छरों की फौज ने शुरू कर दिया है तांडव, फ्री में घर पर रखी इन चीजों से बनाएं Mosquito coil

How to make mosquito coils at home: यदि आप भी मच्छरों के आतंक से परेशान हो गए और उन्हें भगाने के सारे उपाय कर चुके हैं तो आज हम आपके लिए एक मॉस्किटो कॉइल लेकर आए हैं। जिसको आप घर पर ही बनाकर यूज कर सकती हैं। इससे आप के घर के सारे मच्छर तुरंत बाहर भगाने लगेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-03-27, 14:52 IST

गर्मियां शुरु होने के साथ मच्छरों का भी आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शाम हो या हर वक्त मच्छरों की फौज देखने को मिल जाती है। इन मच्छरों की वजह से चैन से सोना भी दूभर हो जाता है। हमारे शरीर पर जगह-जगह काटने के बाद यह लाल रंग के दाने बना देते हैं जो कि देखने में काफी भद्दे लगते हैं। इसके अलावा मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां जैसे, डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया आदि होने का भी डर रहता है। ऐसे में हमें इनसे बचाव करना भी जरूरी होता है।

आजकल बाजारों में भी मच्छरों को भगाने के लिए कई तरह की चीजें आ रही हैं। जैसे- स्प्रे, इलैक्ट्रिक रेकिट, स्प्रे, कॉइल, लिक्विड कॉइल, अगरबत्ती, आदि, लेकिन कभी-कभी यह सभी उपाय बेकार साबित हो जाते हैं। इन मच्छरों के आतंक के लिए हर तरह की चीजें फैल हो जाती हैं। ऐसे में हम कुछ घरेलू उपायों का भी कभी सहारा ले लेते हैं ताकि मच्छरों का सफाया किया जा सके। आज हम आपको एक ऐसी ही घरेलू ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मच्छरों को भगा सकती हैं। जी हां आज हम आपको घर पर मॉस्किटो कॉइल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मच्छरों को गायब कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं किन चीजों से आप घर पर ही Mosquito coil बना सकती हैं।

ऐसे बनाएं Mosquito coil

home made mosquito coil

सामग्री

  • गोबर का उपला- 1
  • नीम का तेल- आधा कटोरी
  • कपूर- 4-5 (पिसा हुआ)
  • नीम की पत्तियां- 8-10 (पेस्ट)

ये भी पढ़ें: लो जी मिल गया मच्छर भगाने का सबसे आसान तरीका, बस प्याज और लौंग के साथ इन 3 चीजों का करना होगा इस्तेमाल

ऐसे करें तैयार

mosquito coil ingredients

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में गोबर के उपले को तोड़कर चूरा बना लेना है।
  • फिर आप इसमें नीम का तेल मिक्स करें और दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
  • अब आप इसमें पिसा हुआ कपूर और नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर डालें।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • अगर आपको मिश्रण सूखा लग रहा हो तो उसमें आप थोड़ा नीम का तेल और मिला सकती हैं।
  • इसके बाद आप इसको या तो किसी मोल्ड या फिर छोटी-छोटी धूपबत्ती बनाकर रख लें।
  • अब आप इसे सुबह-शाम अपने घर में जलाएं और कमरा थोड़ी देर के लिए बंद कर दें।
  • आप थोड़ी देर बाद देखेंगे सारे मच्छर गायब हो जाएंगे।
  • दरअसल, नीम, कपूर और गोबर के उपले सभी मच्छरों के दुश्मन होते हैं और इनके धुएं से मच्छर बहुत जल्द भागने लगते हैं।  

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: कमरे से लेकर आंगन तक में मच्छरों ने बैठना कर दिया है मुश्किल, इस एक पीली और हरी चीज से मिल सकती है राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।