फर्श को साफ करना एक मुश्किल काम साबित हो सकता है, खासकर अगर आप क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि बाजार में मिलने फ़्लोर क्लीनर में ऐसे रसायन होते हैं जिन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने की वजह से उनका ओरिजनल कलर चला जाता है। साथ ही अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो वह उनकी सेहत के लिए भी हानिकारक साबित हो सकते हैं। लेकिन बिना किसी क्लीनर के फर्श पर लगे दाग को साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में क्लीनर इस्तेमाल करते वक्त कई प्रकार की बातों का ध्यान रखना होता है। इन चीजों से बचने के लिए घर पर नेचुरल होममेड फ्लोर क्लीनर बनाकर तैयार कर सकती हैं।
रबिंग अल्कोहल से बनाएं होममेड फ्लोर क्लीनर
फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए आप रबिंग अल्कोलह का इस्तेमाल कर सकती हैं। रबिंग अल्कोहल एक नेचुरल कीटाणुनाशक है और यह आपके फर्श पर मौजूद कीटाणुओं को मारने के साथ जमी धूल, गंदगी और ग्रीस को हटाने में भी मदद करता है। आप इससे कुछ ही मिनट में गदंगी को साफ कर सकती हैं। होममेड क्लीनर बनाने के लिए एक कटोरी में रबिंग अल्कोहल और पानी को मिक्स करके स्प्रे बोतल में भरें। अगर आपको रबिंग अल्कोहल या सफेद सिरके की गंध बर्दाश्त नहीं होती है, तो आप मिश्रण में आवश्यक तेल की कुछ बूंदें मिला सकती है।
विनेगर से बनाएं क्लीनर
सिरका में एसिट पाया जाता है। यह कीटाणुओं और चिपकी हुई गंदगी को ढीला करने और समय के साथ जमी हुई जिद्दी चर्बी को हटाने में मदद करता है। लकड़ी के फर्श और लेमिनेट पर लगे दाग को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी मदद से क्लीनर बनाने के लिए एक लीटर बोतल में आधे से कम सिरका डालकर उसमें पानी मिक्स करें। इसके बाद दोनों चीजों को मिक्स करें। अब आप इसे फ्लोर क्लीनर की तरह इस्तेमाल कर स सकती हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू रस का करें इस्तेमाल
फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए आप किचन में रखे बेकिंग सोडा और नींबू रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा और नींबू रस डालकर अच्छे से मिक्सर एक लीटर पानी में डालें।
इसे भी पढ़ें-बदलते मौसम के दौरान कारपेट की इस तरह से करें सफाई, लंबे समय के लिए हो जाएगी फुरसत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों