गंदा पायदान चमकाने में मदद करेगी फिटकरी, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

साफ-सफाई के मामले में फिटकरी किसी जादू की छड़ी से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर के दरवाजे पर रखे पायदान को चमकाने में फिटकरी कैसे मदद कर सकती है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते  हैं। 

how to dry clean doormat with fitkari

घर के दरवाजे पर रखे पायदान से हम जूते-चप्पल पर लगे कीचड़ और मिट्टी को रगड़-रगड़कर साफ करते हैं, जिससे अंदर का फर्श और कारपेट खराब ना हो जाए। ऐसे में जाहिर है कि पायदान यानी डोरमैट खुद बहुत गंदा हो जाता होगा। अब मिट्टी और कीचड़ से भरे पायदान को धोना इतना आसान काम नहीं है, क्योंकि इसे साफ करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट सकते हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं घर के दरवाजे पर रखे गंदे पायदान को साफ करने में फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। जी हां, फिटकरी के अनेक फायदे हैं। इसमें मौजूद तत्व पायदान या अन्य किसी सतह को साफ और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं।

फिटकरी से पायदान कैसे करें साफ?

  • गंदा फर्श, कारपेट या पायदान को साफ करने में फिटकरी एक जादू की छड़ी की तरह काम करती है। गंदा पायदान चमकाने के लिए आपको फिटकरी, शैंपू, गर्म पानी और एक स्प्रे बोतल की जरूरत होगी।
how to remove doormat stains
  • गंदा पायदान चमकाने के लिए सबसे पहले फिटकरी को गर्म पानी में घोल लें। फिटकरी घोलने के बाद उसमें शैंपू भी मिक्स कर लें और फिर उसे स्प्रे बोतल में डाल दें। घोल को पायदान पर अच्छी तरह से छिड़ककर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब सूती कपड़ा लेकर पायदान को क्लीन करें, फिटकरी वाले घोल की मदद से जमी गंदगी आसानी से साफ हो सकती है।
  • आखिरी में पायदान को थोड़ी-देर धूप में रख दें, जिससे नमी चली जाए। ध्यान रहे कि फिटकरी और शैंपू का घोल को छिड़कने से पहले पायदान की मिट्टी को अच्छे से झाड़ लें, क्योंकि पानी पड़ने से वह कीचड़ में बदल सकती है।

फिटकरी के अन्य फायदे

फिटकरी सिर्फ पायदान चमकाने में ही नहीं, बल्कि अन्य कई चीजों में फायदेमंद साबित हो सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि कैसे फिटकरी घर की सफाई में मदद कर सकती है।

how to clean a foot mat at home

  • कपड़ों की सफाई में फायदेमंद: कई बार मशीन में कपड़े धोते समय एक का रंग दूसरे पर चढ़ जाता है। ऐसे में अगर मशीन में कपड़े धोते समय थोड़ी-सी फिटकरी डाल देंगी, तो एक कपड़े का दूसरे पर रंग चढ़ने की समस्या से बच सकती हैं। कपड़ों की सफाई में फिटकरी फायदेमंद मानी जाती है।
  • बाथरूम करे साफ: बाथरूम की टाइल्स पर साबुन की चिकनाहट जम गई है तो फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए बस आपको गर्म पानी में फिटकरी का घोल बना लेना है और जहां गंदगी है वहां इस मिक्सचर को डालकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ देना है। फिटकरी और पानी का घोल जब सूख जाए तो एक सूती कपड़े को पानी में भिगोकर जगह को साफ करना है।

इसे भी पढ़ें: घर को कम समय में करना चाहती हैं क्लीन, अपनाएं ये 5 फिटकरी हैक्स

  • पानी करे साफ: अगर आपके घर पीने का पानी गंदा आने लगा है तो भी फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। बिना RO की मदद के पानी को साफ करने के लिए आपको थोड़ी-सी फिटकरी पानी में डालनी होगी। फिटकरी के भारी टुकड़े पानी में मिली मिट्टी के कणों को नीचे बैठा देते हैं, जिससे पानी साफ होने में मदद मिल सकती है। साथ ही फिटकरी पानी से रंग हटाने में भी मदद कर सकती है।
  • किचन करे साफ: किचन में तेल और धुएं की वजह से चिकनाहट जम जाती है और टाइल्स काली होने लगती हैं। काली और गंदी टाइल्स को चमकाने में फिटकरी और पानी का घोल मदद कर सकता है। टाइल्स पर पानी और फिटकरी के घोल को 5-10 मिनट के लिए छोड़ना है और फिर गीले कपड़े से सफाई करनी है।
  • किचन में फर्श पर कई बार सिलेंडर की जंग का दाग लग जाता है। सिलेंडर के जंग के जिद्दी दाग को साफ करना मुश्लिक हो जाता है। ऐसे में एक कटोरी विनेगर में थोड़ी-सी फिटकरी घोल लें और दाग वाली जगह पर डाल दें। इसे 5-10 मिनट के लिए ही छोड़ें और फिर स्क्रबर से हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें। साफ पानी से फर्श साफ करें, फिटकरी जंग के जिद्दी दागों को काफी हद तक साफ करने में मदद कर सकती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP