herzindagi
image

बदलते मौसम के दौरान कारपेट की इस तरह से करें सफाई, लंबे समय के लिए हो जाएगी फुरसत

बदलते मौसम में कारपेट की सफाई करना भी एक बड़ा टास्क बन जाता है। ऐसे में आप घर के गंदे और मैले कारपेट की सफाई करने के लिए आसान टिप्स और ट्रिक्स अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-09-18, 17:11 IST

लिविंग रूम की शान कारपेट से ही बढ़ती है। घर की फ्लोरिंग कितनी भी अच्छी रहे लेकिन रॉयल लुक कारपेट ही देता है। वहीं गंदा और मैला कारपेट कई बार शर्मिंदगी की वजह भी बन सकता है। ऐसे में घर की शान बढ़ाने वाले कारपेट को साफ-सुथरा रखना जरूरी होता है।

बदलते मौसम में कारपेट की सफाई करना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई लोग इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए दे देते हैं। लेकिन ड्राई क्लीनिंग काफी महंगी होती है। अगर आप त्योहारों और ठंड के मौसम से पहले सस्ते में अपने घर के कारपेट की सफाई करना चाहती हैं तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स को अपना सकती हैं।

बदलते मौसम में कारपेट कैसे साफ करें? 

how to clean carpet without vacuum

बारिश और ठंड के मौसम में कारपेट को साफ करना आसान नहीं होता है। अगर आप साबुन-पानी से रगड़-रगड़कर साफ भी कर लें तो कारपेट को सुखाना भी किसी बड़े टास्क से कम नहीं है। ऐसे में यहां कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन कारपेट खरीदते समय इन पांच टिप्स को ना करें नजरअंदाज

विनेगर करेगा मदद

व्हाइट विनेगर में बहुत ही कम मात्रा में एसिड होता है। यह साफ-सफाई में बहुत मददगारी साबित होता है। कारपेट को साफ करने के लिए आप एक लीटर पानी में व्हाइट विनेगर के तीन से चार चम्मच व्हाइट विनेगर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। पानी और विनेगर के मिक्सचर को स्प्रे बोतल से कारपेट पर अच्छे से छिड़कें, अब एक सूती कपड़े से कारपेट को पोछ लें। कारपेट को कुछ समय के लिए खुली हवा में छोड़ दें, इस ट्रिक से आपका कारपेट साफ और स्मेल फ्री हो सकता है।

बैकिंग सोडा और लैवेंडर

बैकिंग सोडा सफाई और लैवैंडर खुशबू देने में मदद कर सकता है। इसके लिए बैकिंग सोडा पाउडर और लैवेंडर पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें और कारपेट पर छिड़क दें। मिक्सचर को छिड़कने के 15-20 मिनट बाद वैक्यूम क्लीन करें। यह ट्रिक सफाई और बदबू को दूर करने में मदद कर सकती है। बेकिंग सोडा सफाई में मददगारी माना जाता है।

बर्फ भी करेगी मदद

बदलते मौसम में कारपेट की सफाई करना एक बड़ा टास्क हो सकता है। ऐसे में अगर आपका कारपेट बहुत ही गंदा है तो बर्फ के टुकड़ों को कारपेट पर रखकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे गंदगी ढीली पड़ जाएगी और फिर आप वैक्यूम से सफाई कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

साबुन का पानी 

how to clean carpet daily

कारपेट को रगड़-रगड़ धोने की नौबत आएगी ही नहीं, अगर आप उसपर रेगुलर ध्यान देंगी। जूते-चप्पल और कई बार खाते-पीते भी कारपेट पर दाग लग जाता है। ऐसे दागों को साफ करने में साबुन का पानी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको गर्म पानी में लिक्विड साबुन मिलाना है और दाग पर डालना है। अब दाग को सूती कपड़े से साफ करना है, इसके बाद आप थोड़ा-सा पानी साबुन की चिकनाहट हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

कारपेट की सफाई में इन बातों का रखें ध्यान

  • मौसम का ध्यान: कारपेट की सफाई करते हुए मौसम का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि अगर किसी भी वजह से आप पानी से कारपेट साफ कर रही हैं और बारिश आ जाती है तो इसे सुखाना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें: बिना मशीन घर पर इस तरह से साफ करें कालीन

  • बारिश के मौसम में अपने कारपेट पर चटाई बिछा दें। इससे बाहर से आने वाला कीचड़ कारपेट पर नहीं लगेगा और आपको बार-बार सफाई भी नहीं करनी पड़ेगी।

  • धूप में सुखाएं: कारपेट को कुछ-कुछ दिनों के गैप में धूप में सुखाएं, इससे बैक्टीरिया और गंध दूर करने में मदद मिलती है। अगर धूप में सुखाना संभव नहीं हो तो आप हेयर ड्रायर या पंखे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

बदलते मौसम में कारपेट की कैसे सूखी सफाई की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।